टीघाटी से सीधी सड़क भी हनुमान सर्किल की ओर आएगी
भूगोर व कटीघाटी मार्ग को जोड़ने के लिए पुल तैयार होगा। इसके अलावा कटीघाटी से सीधी सड़क भी हनुमान सर्किल की ओर आएगी, ताकि वाहनों को घूमना न पड़े। इस पर भी काम किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी एनएच के एक इंजीनियर का कहना है कि डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करवाई जाएगी।हनुमान सर्किलतक रोड चौड़ीकरण जल्द शुरू होगा
भूगोर तिराहे से हनुमान सर्किल तक मार्ग फोरलेन किया जाएगा। इसका काम अगले माह में शुरू होने की संभावना है। ऐसे में कटीघाटी पुल से इसकी भी कनेक्टिविटी हो सकेगी। हालांकि यह कार्य रिडकोर विभाग को करना है।यह भी पढ़ें:
अलवर में एयरपोर्ट की संभावना बढ़ी, 110 एकड़ जमीन की तलाश शुरू