scriptAlwar News: अब जल्द बनेगा कटीघाटी में फ्लाईओवर, यहां से होगी सीधी कनेक्टिविटी  | Patrika News
अलवर

Alwar News: अब जल्द बनेगा कटीघाटी में फ्लाईओवर, यहां से होगी सीधी कनेक्टिविटी 

जयपुर, दिल्ली के वाहनों की सीधी कनेक्टिविटी के लिए कटीघाटी में पुल बनाने की तैयारी है। इसका जमीनी सर्वे पीडब्ल्यूडी एनएच विभाग ने कर लिया।

अलवरMar 20, 2025 / 12:27 pm

Rajendra Banjara

फोटो- प्रतीकात्मक

कटीघाटी में फ्लाईओवर बनाने के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। करीब 27 लाख रुपए डीपीआर पर खर्च होंगे। पुल के डिजाइन के साथ इसे कहां जोड़ा जाएगा, यह सब तय होगा। इसके लिए 6 माह का समय दिया गया है। पीडब्ल्यूडी एनएच विभाग इसी माह में वर्क ऑर्डर जारी करने की तैयारी में है।

कटीघाटी में एनसीआर का सबसे बड़ा चिड़ियाघर बनने जा रहा है। ऐसे में जयपुर, दिल्ली के वाहनों की सीधी कनेक्टिविटी के लिए कटीघाटी में पुल बनाने की तैयारी है। इसका जमीनी सर्वे पीडब्ल्यूडी एनएच विभाग ने कर लिया। उसके बाद डीपीआर तैयार करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया, जिसे मंजूरी मिल गई है।

टीघाटी से सीधी सड़क भी हनुमान सर्किल की ओर आएगी

भूगोर व कटीघाटी मार्ग को जोड़ने के लिए पुल तैयार होगा। इसके अलावा कटीघाटी से सीधी सड़क भी हनुमान सर्किल की ओर आएगी, ताकि वाहनों को घूमना न पड़े। इस पर भी काम किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी एनएच के एक इंजीनियर का कहना है कि डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करवाई जाएगी।

हनुमान सर्किलतक रोड चौड़ीकरण जल्द शुरू होगा

भूगोर तिराहे से हनुमान सर्किल तक मार्ग फोरलेन किया जाएगा। इसका काम अगले माह में शुरू होने की संभावना है। ऐसे में कटीघाटी पुल से इसकी भी कनेक्टिविटी हो सकेगी। हालांकि यह कार्य रिडकोर विभाग को करना है।

यह भी पढ़ें:
अलवर में एयरपोर्ट की संभावना बढ़ी, 110 एकड़ जमीन की तलाश शुरू

Hindi News / Alwar / Alwar News: अब जल्द बनेगा कटीघाटी में फ्लाईओवर, यहां से होगी सीधी कनेक्टिविटी 

ट्रेंडिंग वीडियो