scriptजंगल में एक पेड़ पर फंसने से बघेरे की मौत | Patrika News
अलवर

जंगल में एक पेड़ पर फंसने से बघेरे की मौत

वनकर्मियों ने बघेरे को पेड़ से उतारकर अंतिम संस्कार कर दिया।

अलवरMay 16, 2025 / 06:55 pm

Ramkaran Katariya

प्रतापगढ़. वन नाका प्रतापगढ़ के अधीन भड़ाज गांव के बांध के पास गुरुवार दोपहर पडाक छापली की तरफ जंगल में एक पेड़ पर फंसने से बघेरे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने बघेरे को पेड़ से उतारकर अंतिम संस्कार कर दिया।
वनपाल रामवतार मीना ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक बघेरा बांध के पास पेड़ पर लटका हुआ है, लेकिन उसमें कोई हलचल नहीं है। सूचना मिलते ही मय टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जब तक पेड़ पर लटक रहे बघेरे की मौत हो चुकी थी। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा मृत ढाई वर्षीय बघेरे को लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय थानागाजी पहुंचे। जहां उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में मृत बघेरे का चिकित्सक दल से पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया।

Hindi News / Alwar / जंगल में एक पेड़ पर फंसने से बघेरे की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो