scriptAlwar News: अस्पताल में करंट लगने से नर्सिंग स्टाफ की दर्दनाक मौत | Patrika News
अलवर

Alwar News: अस्पताल में करंट लगने से नर्सिंग स्टाफ की दर्दनाक मौत

राजगढ़ थाना क्षेत्र में एएचएम प्राइवेट अस्पताल में कार्यरत 42 वर्षीय नर्सिंग कर्मी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हेम सिंह के रूप में हुई है, जो अस्पताल की छत पर बिजली के कटे तारों की चपेट में आ गया।

अलवरMay 17, 2025 / 02:35 pm

Rajendra Banjara

राजगढ़ थाना क्षेत्र में एएचएम प्राइवेट अस्पताल में कार्यरत 32 वर्षीय नर्सिंग कर्मी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हेम सिंह के रूप में हुई है, जो अस्पताल की छत पर बिजली के कटे तारों की चपेट में आ गया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात हेम सिंह किसी काम से अस्पताल की छत पर गया था। छत पर लोहे की रैलिंग पर कटे हुए बिजली के तार लिपटे हुए थे। अनजाने में वह तारों के संपर्क में आ गया और तेज करंट की वजह से हादसा हो गया। साथियों ने जब उसे देखा तो तत्काल गंभीर हालत में जिला अस्पताल अलवर लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


2 माह पहले बेटी का जन्म, अब खुशियां मातम में बदली

बताया जा रहा है कि हेम सिंह के घर में दो महीने पहले ही बेटी का जन्म हुआ था। उनकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और लापरवाही के पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें:
href="https://www.patrika.com/special-news/the-smoke-entry-of-the-bride-and-groom-on-stage-can-turn-your-happiness-into-smoke-19603488" target="_blank" rel="noopener">स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन की ‘स्मोक एंट्री’, आपकी खुशियों को कर सकती हैं धुआं-धुआं

Hindi News / Alwar / Alwar News: अस्पताल में करंट लगने से नर्सिंग स्टाफ की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो