रामगढ़ (अलवर)। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के मंदिर सोमनाथ गुजरात में मत्था टेकने जा रहे पांच लोगों की कार का गुजरात अहमदाबाद में भीषण एक्सीडेंट हो गया। पांच लोगों से भरी कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिससे कस्बा निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का बुधवार को जन्मदिन भी था, वहीं कार में सवार अन्य चार लोग गंभीर घायल हो गए।
जिनको इलाज के लिए अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना बुधवार सुबह 5 बजे अहमदाबाद हाईवे की है। भतीजे नवल के अनुसार सूचना के बाद परिवारजन घटनास्थल पर पहुंचे। घायल चार लोगों को प्राथमिक उपचार तथा अस्पताल में एडमिट करवाने के साथ देखरेख में गुजरात सरकार के योग बोर्ड चेयरमैन शीशपाल का विशेष सहयोग रहा।
यह भी वीडियो देखें
मंदिर में ढोक देकर मनाना था जन्मदिन
पुलिस व कस्बा निवासी मृतक श्रीचंद के भतीजा नवल किशोर शर्मा ने बताया कि रामगढ़ निवासी श्रीचंद शर्मा (60) पुत्र नन्नूराम ब्राह्मण और साथी चरणी शर्मा, देशराज शर्मा, चरण मीणा और राजेंद्र मीणा 23 फरवरी को गुजरात के सोमनाथ मंदिर और जूनागढ़ गिरवर मंदिर पर शिवरात्रि के दिन भोले बाबा के मंदिर पर जलाभिषेक व नारियल चढ़ाने के लिए गए थे।
इस दौरान मंदिर पहुंचने से पहले ही कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार श्रीचंद की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार सवार अन्य चार लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अहमदाबाद के शोला शिल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। श्रीचंद के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। घटना की सूचना पर परिजन अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए है।