scriptअलवर: 65 वार्ड के अनुसार मिली 25 आपत्तियां, निस्तारण के लिए सरकार को भेजा जवाब | Patrika News
अलवर

अलवर: 65 वार्ड के अनुसार मिली 25 आपत्तियां, निस्तारण के लिए सरकार को भेजा जवाब

अलवर नगर निगम ने 65 वार्ड के अनुसार आई 25 आपत्तियों के निस्तारण के लिए सरकार को टिप्पणियां भेजी हैं। बिंदुवार आपत्तियों का जवाब दिया गया है। अब सरकार इसका निस्तारण करेगी।

अलवरJul 02, 2025 / 12:42 pm

Rajendra Banjara

अलवर नगर निगम ने 65 वार्ड के अनुसार आई 25 आपत्तियों के निस्तारण के लिए सरकार को टिप्पणियां भेजी हैं। बिंदुवार आपत्तियों का जवाब दिया गया है। अब सरकार इसका निस्तारण करेगी। बताया जा रहा है कि नगर निगम ने परिसीमन के आधार पर जो वार्ड बनाए हैं, उनमें बदलाव मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि आपत्तियों से जवाब से सरकार असंतुष्ट रही तो फिर निगम को बदलाव करना पड़ेगा।
नगर निगम ने करीब एक माह पहले शहर में वार्डों की संख्या 65 से बढ़ाकर 70 कर दी और आई आपत्तियों का जवाब सरकार को भेज दिया। सरकार तक सीधे शिकायतें वार्ड बढ़ाने की पहुंची, तो सरकार ने भी इसे जायज माना और नगर निगम को प्रस्ताव वापस लौटा दिया। कहा कि शहर की आबादी में ज्यादा अंतर नहीं आया है।

शिवाजी पार्क की आपत्ति प्रमुख

ऐसे में वार्डों की संख्या बढ़ाने का औचित्य समझ नहीं आ रहा। शहर के 65 वार्ड के मुताबिक ही आपत्तियां मांगी जाएं और उनका निस्तारण किया जाए। निगम ने सरकार के मुताबिक ही फिर से आपत्तियां मांगी। निगम को 25 आपत्तियां मिलीं, जिसमें शिवाजी पार्क एरिया को तीन भागों में बांटने की आपत्ति प्रमुख रही।

हालांकि निगम ने सभी आपत्तियों पर टिप्पणी लगाकर सरकार को भेज दी हैं। अब सरकार के स्तर से ही फाइनल निर्णय होना है। बताया जा रहा है की राजनीति गणित फिट करने के लिए परिसीमन वार्डों का घुमाया गया है।

Hindi News / Alwar / अलवर: 65 वार्ड के अनुसार मिली 25 आपत्तियां, निस्तारण के लिए सरकार को भेजा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो