शिवाजी पार्क की आपत्ति प्रमुख
ऐसे में वार्डों की संख्या बढ़ाने का औचित्य समझ नहीं आ रहा। शहर के 65 वार्ड के मुताबिक ही आपत्तियां मांगी जाएं और उनका निस्तारण किया जाए। निगम ने सरकार के मुताबिक ही फिर से आपत्तियां मांगी। निगम को 25 आपत्तियां मिलीं, जिसमें शिवाजी पार्क एरिया को तीन भागों में बांटने की आपत्ति प्रमुख रही।हालांकि निगम ने सभी आपत्तियों पर टिप्पणी लगाकर सरकार को भेज दी हैं। अब सरकार के स्तर से ही फाइनल निर्णय होना है। बताया जा रहा है की राजनीति गणित फिट करने के लिए परिसीमन वार्डों का घुमाया गया है।