scriptअलवर के 21 साल के MBBS स्टूडेंट को जयपुर में आया हार्ट अटैक, इकलौते बेटे की मौत | Alwar MBBS student Jalaj Sharma died of heart attack in Jaipur | Patrika News
अलवर

अलवर के 21 साल के MBBS स्टूडेंट को जयपुर में आया हार्ट अटैक, इकलौते बेटे की मौत

Alwar News: राजस्थान में हार्ट अटैक से मौके के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अलवर के एक और MBBS स्टूडेंट की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई।

अलवरApr 20, 2025 / 11:51 am

Anil Prajapat

Medical-student-Jalad-Sharma
अलवर। राजस्थान में हार्ट अटैक से मौके के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अब जयपुर निम्स यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र अलवर के मेहंदी बाग गंगाविहार कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय जलद शर्मा की शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह जलद के सीने में हल्का दर्द होने पर पहले उसने दवा ली। इसके बाद साथियों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। वहां दोपहर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसका शव रात करीब पौने दस बजे अलवर पहुंचा। बेटे का शव देख मां बेसुध हो गई। वहीं, परिवार के अन्य लोगों को भी रो-रोकर बुरा हाल है।
जलद शर्मा अलवर के मेहंदी बाग गंगाविहार कॉलोनी का रहने वाला था। वह जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहा था। मृतक जलद शर्मा अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसके पिता मनोज शर्मा सफदरगंज में नर्सिँग अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। जबकि मां शिक्षिका है। उसके चाचा अलवर सीएमएचओ ऑफिस में कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें

डीजे पर डांस कर कुर्सी पर बैठा… अचानक आया हार्ट अटैक, रिटायर्ड फौजी की मौत

20 दिन पहले भी हुई थी एक स्टूडेंट की मौत

बता दें कि करीब 20 दिन पहले भी काला कुआं विवेकानंद नगर निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र शर्मा के 21 साल के बेटे उत्कर्ष शर्मा की कजाकिस्तान में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उत्कर्ष कजाकिस्तान के सिम-कैंट यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहा था।

Hindi News / Alwar / अलवर के 21 साल के MBBS स्टूडेंट को जयपुर में आया हार्ट अटैक, इकलौते बेटे की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो