scriptAlwar News: रजिस्ट्री के बदले 15 हजार की रिश्वत लेते हुए ACB ने दबोचा   | Patrika News
अलवर

Alwar News: रजिस्ट्री के बदले 15 हजार की रिश्वत लेते हुए ACB ने दबोचा  

अलवर में दिनेश मीणा हाल कनिष्ठ सहायक/ रजिस्ट्री लिपिक कार्यालय उप पंजीयक बहादुरपुर को 15000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

अलवरFeb 13, 2025 / 06:21 pm

Rajendra Banjara

आरोपी दिनेश मीणा

अलवर में दिनेश मीणा हाल कनिष्ठ सहायक/ रजिस्ट्री लिपिक कार्यालय उप पंजीयक बहादुरपुर को 15000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एक परिवादी ने शिकायत की थी कि रजिस्ट्री के बदले रिश्वत मांगी जा रही है। जानकारी के अनुसार एसीबी चौकी भिवाडी को एक शिकायत मिली थी कि परिवादी द्वारा अपने प्लाट की रजिस्ट्री 31 जनवरी को करवाई गई थी।

उप पंजीयक बहादुरपुर कार्मिकों द्वारा रजिस्ट्री देने के नाम पर उसके प्लाट को कमर्शियल बताकर 15000 रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी चौकी भिवाडी द्वारा गुरुवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश मीणा कनिष्ठ सहायक/ रजिस्ट्री डिलीवरी लिपिक कार्यालय उप पंजीयक बहादुरपुर, को 15000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा, जबकि सहायक प्रशासनिक अधिकारी यतेन्द्र मौके से फरार हो गया। उप पंजीयक भानुश्री की भूमिका की जांच जारी है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Alwar / Alwar News: रजिस्ट्री के बदले 15 हजार की रिश्वत लेते हुए ACB ने दबोचा  

ट्रेंडिंग वीडियो