ऑस्ट्रेलिया से आए मेघा, सरवन व उनके साथ आए अन्य पर्यटकों का कहना था कि हमने भारत में सरिस्का का नाम सुना है और हम टाइगर देखने ही यहां पर आए हैं। उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा। व्यवस्थाएं भी शानदार है। इस बार परिवारजनों के साथ यहां आए, अगली बार अन्य दोस्तों के साथ सरिस्का भ्रमण पर आने की इच्छा जाहिर की। पहली बार यहां घूमने के लिए आए हैं। मौसम भी ठंडा है और यहां की अच्छी व्यवस्था है। सरिस्का की वादियां आकर्षक लग रही है। ऑनलाइन बुकिंग पूरी तरह फुल हो गई और नववर्ष से पूर्व सर्दी के चलते भी पर्यटकों में खासा जोश व उत्साह देखा गया। पर्यटक टिकट लेने के लिए विंडो पर लंबी कतार लगाकर खड़े रहे। एक घंटा पहले ही सरिस्का पहुंच गए। नववर्ष 2025 बुधवार से प्रारंभ होगा, लेकिन एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार बुधवार को अवकाश रहेगा।
इसी तरह दिल्ली से आए पर्यटक एवं नेचर गाइड पूरणमल का कहना है कि नववर्ष को लेकर सरिस्का में चहल-पहल बनी हुई है। सरिस्का पर्यटकों से गुलजार रहा। जिसमें पर्यटक खुश नजर आए। ऑनलाइन बुकिंग भी फुल हो चुकी है। जहां केन्टरा जिप्सियों से उन्हें भ्रमण कराया। डीएफओ सरिस्का अभिमन्यु सारण ने बताया कि एनटीसीए के आदेश के अनुसार सरिस्का में बुधवार का सैलानियों के भ्रमण पर अवकाश रहता है। मंगलवार को सभी केन्ट्रा व जिप्सियां फूल रही।