BPSC 70th Exam: Bapu Pariksha Parisar में नहीं होगी परीक्षा
पिछले साल 13 दिसंबर 2024 को बीपीएससी 70वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन पटना के बापू परीक्षा परिसर में हंगामा मच गया था। जिसके बाद आयोग ने इस सेंटर पर परीक्षा को रद्द कर दिया था और परीक्षा को फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। इस बार इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा बल्कि पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालित होगी। बापू परीक्षा परिसर में कुल 12,012 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस बार इतने छात्र परीक्षा दे पाएंगे।
bpsc 70th exam centre list:- परीक्षा केंद्र की सूची
BPSC 70th Prelims Exam: सुरक्षा के किये गए हैं पुख्ता इंतजाम
परीक्षा के लिए पटना जिला प्रशासन ने कई गाइडलाइंस जारी किये हैं। इसके साथ ही अधिकारियों की तैनाती भी गई है। परीक्षा के लिए 24 स्थाई मजिस्ट्रेट, 7 फ्लाइंग स्क्वॉड और 22 जोनलमजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
इसके साथ ही कंट्रोल रूम में 14 मजिस्ट्रेट रिज़र्व में रखे गए हैं। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घट जाने के बाद उसे संभाला जा सके। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के आसपास धरना-प्रदर्शन या 5 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त करवाई करने के निर्देश हैं।