scriptBPSC 70th Exam कल, इन सेंटरों पर होगी परीक्षा, सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम | BPSC 70th prelims Exam tomorrow exam will be held at these centers except bapu pariksha bhawan | Patrika News
शिक्षा

BPSC 70th Exam कल, इन सेंटरों पर होगी परीक्षा, सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम

BPSC 70th Exam: पिछले साल 13 दिसंबर 2024 को बीपीएससी 70वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन पटना के…

पटनाJan 03, 2025 / 08:14 pm

Anurag Animesh

BPSC 70th Exam

BPSC 70th Exam

BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 70th Prelims Exam) 2024 कल यानी 4 जनवरी को आयोजित की जानी है। जिसके लिए प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है। साथ ही परीक्षा में कोई बाधा ना आए इसके लिए पैनी नजर रखी जा रही है। परीक्षा के लिए आयोग ने एग्जाम सेंटर की पूरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस बार परीक्षा केंद्र की सूची में पटना के बापू परीक्षा परिसर को शामिल नहीं किया गया है। इसी सेंटर पर पिछली बार हंगामा मच गया था।
यह खबर भी पढ़ें:- 2025 Exam Calendar: JEE Main से लेकर NEET UG समेत होंगे ये एग्जाम, देखिए इस साल कब-कब हैं बड़ी परीक्षाएं

BPSC 70th Exam: Bapu Pariksha Parisar में नहीं होगी परीक्षा


पिछले साल 13 दिसंबर 2024 को बीपीएससी 70वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन पटना के बापू परीक्षा परिसर में हंगामा मच गया था। जिसके बाद आयोग ने इस सेंटर पर परीक्षा को रद्द कर दिया था और परीक्षा को फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। इस बार इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा बल्कि पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालित होगी। बापू परीक्षा परिसर में कुल 12,012 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस बार इतने छात्र परीक्षा दे पाएंगे।
bpsc 70th exam centre list:- परीक्षा केंद्र की सूची
यह खबर भी पढ़ें:- ये है भारत का सबसे बुद्धिमान राज्य

BPSC 70th Prelims Exam: सुरक्षा के किये गए हैं पुख्ता इंतजाम


परीक्षा के लिए पटना जिला प्रशासन ने कई गाइडलाइंस जारी किये हैं। इसके साथ ही अधिकारियों की तैनाती भी गई है। परीक्षा के लिए 24 स्थाई मजिस्ट्रेट, 7 फ्लाइंग स्क्वॉड और 22 जोनलमजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
इसके साथ ही कंट्रोल रूम में 14 मजिस्ट्रेट रिज़र्व में रखे गए हैं। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घट जाने के बाद उसे संभाला जा सके। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के आसपास धरना-प्रदर्शन या 5 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त करवाई करने के निर्देश हैं।

Hindi News / Education News / BPSC 70th Exam कल, इन सेंटरों पर होगी परीक्षा, सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो