PM ने लगाया नारा, आपदा को नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद अपने भाषण में आप सरकार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए “आपदा” बताया। पीएम मोदी ने AAP पर शिक्षा, प्रदूषण नियंत्रण और आवास जैसे क्षेत्रों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, “एक तरफ, केंद्र बहुत प्रयास कर रहा है, दूसरी तरफ केंद्र शासित प्रदेश सरकार बेशर्मी से झूठ बोल रही है।” आप की हार का आह्वान करते हुए, पीएम ने एक नारा भी लगाया, “‘आपदा’ को नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे” और मतदाताओं से शासन के एक नए युग की शुरुआत करने का आग्रह किया।
केजरीवाल ने बताया, PM ने भाषण में किसको दी गालियां
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘आज पीएम मोदी ने 43 मिनट का भाषण दिया जिसमें उन्होंने करीब 39 मिनट तक दिल्ली की जनता और उनकी चुनी हुई सरकार को गालियां दीं।’
दिल्ली सरकार ने 10 वर्ष में क्या किया, यह बताने के लिए…
केजरीवाल ने कहा, “2014-2015 में दिल्ली के लोगों ने दो सरकारें चुनीं। एक केंद्र में बीजेपी की तो दूसरी दिल्ली में AAP पार्टी की। अब दोनों ही सरकारों को 10 साल हो गए हैं। अगर आप मुझसे पूछें कि AAP सरकार ने इन 10 वर्षों में क्या हासिल किया है तो इसे बताने के लिए 2-3 घंटे भी नहीं पर्याप्त नहीं होगा।”
केजरीवाल ने पीएम के खर्चों का दिया ब्यौरा
दिल्ली के पूर्व सीएम (Former Delhi CM Arvind Kejriwal) ने पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा शुक्रवार यानी आज ही की गई ‘शीश महल’ टिप्पणी पर भी पलटवार करते हुए कहा, ‘जो अपने लिए 2,700 करोड़ रुपये का घर बनवाता है। जो 8,400 करोड़ रुपये के हवाई जहाज में यात्रा करता है और जो 10 लाख रुपये का सूट पहनता है, वह ‘शीशमहल’ के बारे में बात कर रहा है।’ केजरीवाल ने कहा कि ‘शीश महल’ उनके मुंह पर शोभा नहीं देता। मैं व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप या गाली-गलौज की राजनीति नहीं करता।”
दिल्ली में केजरीवाल ने आप सरकार की गिनाई उपलब्धियां
केजरीवाल ने शासन में आप की उपलब्धियों को भी गिनाया और उनकी तुलना भाजपा के रिकॉर्ड से की। उन्होंने केंद्र सरकार पर अपने वादों को खासकर वंचितों के लिए आवास बनाने का कार्य पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया। ।
दिल्ली में लोगों को घरों की दरकार : केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “वर्ष 2020 में पीएम मोदी ने दिल्ली के लोगों से कई वादे किए। बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ में कहा गया है कि 2022 तक दिल्ली में सभी को पक्का घर मिलेगा। लेकिन तब से केंद्र ने केवल 1,700 घरों की चाबियां लोगों को सौंपी हैं। इससे पहले उन्होंने कालकाजी में 3,000 घर सौंपे। उन्होंने पांच साल में 4,700 घर बनाए हैं जबकि दिल्ली में 4 लाख झुग्गियां और 15 लाख हैं। लोगों को घरों की जरूरत है।”
‘जो काम करता वह गालियों के दम पर चुनाव नहीं लड़ता’
केजरीवाल ने बीजेपी पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी गरीबों की दुश्मन है। उन्होंने दिल्ली में झुग्गियां तोड़कर दो लाख से ज्यादा लोगों को बेघर कर दिया है। अगर उन्होंने इन 10 सालों में काम किया होता तो शायद वह आज दिल्ली के लोगों को गालियां नहीं दे रहे होते। जो काम करता है वह गाली नहीं देता। जो काम नहीं करता वह गालियों के दम पर चुनाव लड़ता है।”