हसन खां मेवात ओवरब्रिज का काम होगा तेज
पीडब्ल्यूडी की ओर से हसन खां मेवात ओवरब्रिज का कार्य किया जा रहा है, लेकिन यह काम भी काफी समय से प्रभावित चल रहा है। अधिकारियों का तर्क था कि ग्रेप लागू होने के कारण काम तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रहा है, लेकिन अब ग्रेप हट गया है। अन्य विकास कार्य भी होंगे। साथ ही नगर निगम की सड़कों से लेकर भवन निर्माण शुरू हो सकेंगे।देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे का जल्द होगा काम पूरा, राजस्थान में यहां सिर्फ इतना सा काम बाकी
जल्द शुरू होगा काम
अलवर से नटनी का बारां मार्ग का चौड़ीकरण अब जल्द ही शुरू होने जा रहा है। औपचारिकताएं लगभग पूरी हो गई हैं। ग्रेप लागू होने के कारण काम शुरू नहीं हो रहा था।-राहुल जांगिड़, एईएन, पीडब्ल्यूडी एनएच