जोस बटलर की कप्तानी पारी
इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट और बेन डकेट बतौर ओपनर उतरे। दोनों ने अपनी टीम की शानदार शुरुआत दिलाई और भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों की तेजतर्रार पारी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 75 रन जोड़े। फिल साल्ट के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका लगा। वह 26 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के संग 43 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए बेन डकेट (32), जो रूट (19), हैरी ब्रूक (0) को जल्द पवेलियन भेज इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया। ऐसे में कप्तान जोस बटलर ने 67 गेंद में 4 चौके संग अर्द्धशतकीय (52) पारी खेल अपनी टीम को मुश्किल से निकाला। जैकब बेथेल ने ठोका अर्द्धशतक
कप्तान जोस बटलर और जैकब बेथेल के बीच 5वें विकेट के लिए 87 गेंद में 59 रन की साझेदारी हुई। जोस बटलर के आउट होने के बाद जैकब बेथेल ने लियाम लिविंगस्टोन के साथ छठे विकेट के लिए 16 गेंद में 13 रन और ब्रायडन कार्स के साथ 7वें विकेट के लिए 25 गेंद में 23 रन की साझेदारी की। इसके बाद जैकब बेथेल ने आदिल रशीद के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन दोनों के बीच 17 गेंद में 14 रन की साझेदारी हो पाई थी कि वह 42.4वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए। जैकब बेथेल ने 64 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्द्धशतक (51 रन) ठोक आउट हुए। उनके आउट होने के बाद जोफ्रा आर्चर (नाबाद 21) ही कुछ हद तक भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके और पूरी टीम 47.4 ओवर में 248 रन ही बना सकी।
हर्षित और जडेजा ने झटके 3-3 विकेट
भारत की ओर से वनडे में डेब्यू करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा भले ही महंगे साबित हुए हो, लेकिन उन्होंने पलटवार करते हुए 3 विकेट झटकने में कामयाब रहे। हर्षित ने 7 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिसमें एक मैडन ओवर भी शामिल है। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें एक मैडन ओवर भी शामिल है। वहीं, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट चटकाए।