scriptBhavna Murder Case: शादीशुदा प्रेमी से मिलने अक्सर आती थी हिसार, उदेश करने लगा इग्नोर तो भावना करती थी ऐसा | Bhavna murder case: Doctor Bhavna Yadav used to come to Hisar to meet her lover Udesh Yadav | Patrika News
अलवर

Bhavna Murder Case: शादीशुदा प्रेमी से मिलने अक्सर आती थी हिसार, उदेश करने लगा इग्नोर तो भावना करती थी ऐसा

Dr Bhavana Murder Case: डॉ. भावना यादव की संदिग्ध मौत के मामले में गिरफ्तार आरोपी उदेश यादव को हिसार सिविल लाइन पुलिस ने कोर्ट में पेश की तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

अलवरMay 03, 2025 / 08:53 am

Anil Prajapat

Dr-Bhavana-Murder-Case
Dr Bhavana Murder Case: अलवर। बहरोड़ क्षेत्र के ग्राम अनन्तपुरा की निवासी डॉ. भावना यादव की संदिग्ध मौत के मामले में गिरफ्तार आरोपी उदेश यादव को शुक्रवार को हिसार सिविल लाइन पुलिस ने कोर्ट में पेश की तीन दिन के रिमांड पर लिया है। इसी बीच डॉक्टर भावना यादव की मौत मामले में नया खुलासा हुआ है। शादीशुदा प्रेमी से मिलने के लिए भावना अक्सर हिसार आती थी। लेकिन, जब उदेश इग्नोर करने लगा तो भावना अनजान नंबरों से कॉल करके बात करने की कोशिश करती थी।

संबंधित खबरें

हिसार थाना प्रभारी कविता ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट में पेश कर आरोपी उदेश यादव को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी। इससे घटनाक्रम की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी। पुलिस सभी उपलब्ध साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस अब उसका मोबाइल बरामद कर जांच करेगी। आरोपी उदेश यादव हिसार कृषि विश्वविद्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत है।

अक्सर उदेश से मिलने हिसार आती थी भावना

पुलिस जांच में सामने आया है कि डॉ. भावना और उदेश के बीच लम्बे समय से संपर्क था, जिसके चलते भावना अक्सर हिसार आती-जाती थीं। घटना से एक दिन पहले भी भावना हिसार आई थी और अगले ही दिन वह संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसी हुई पाई गई। प्रारंभिक जांच में उदेश यादव की संलिप्तता स्पष्ट रूप से सामने आ रही है।

पुलिस को मिले प्रेम प्रसंग के सबूत

पुलिस को दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के सबूत मिले हैं, जिनमें सीडीआर, व्हाट्सऐप चैट भी शामिल हैं। इन सबूतों के आधार पर पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटना की सुबह क्या हुआ था और भावना की मौत कैसे हुई।

अलग-अलग नंबरों से कॉल करती थी भावना

उदेश की पत्नी निक्की का दावा है कि उदेश के बात करने के लिए भावना अनजान नंबरों से कॉल करती थी। लेकिन, उदेश फोन उठाने के बाद पता चलते ही कॉल काट देता था। ऐसे में भावना उसे कॉल करती थी। उसे कई बार समझाया भी था। लेकिन, वो समझने को तैयार ही नहीं थी। फोन के अलावा भावना वॉट्सऐप पर भी मैसेज करती थी। उमेश की पत्नी ने हिसार पुलिस को 60 पेजों की चैट सौंपी है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

पति को हो गया मामा की डॉक्टर साली से प्यार, पत्नी करवाती थी दोनों की फोन पर बातें और फिर उस रात

उदेश के परिजनों ने ये आरोप भी लगाए

दूसरी ओर आरोपी उदेश यादव के परिजनों ने इस मामले में नया मोड़ ला दिया है। परिजनों का आरोप है कि डॉ. भावना उदेश पर शादी करने के लिए लगातार दबाव बना रही थी। चूंकि उदेश पहले से ही शादीशुदा था और अपनी पत्नी को तलाक देने से इनकार कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। परिजनों का यह भी दावा है कि विवाद के बाद डॉ. भावना ने खुद को आग लगा ली थी। हालांकि, घटना की सच्चाई क्या है, यह अभी भी रहस्य है।

Hindi News / Alwar / Bhavna Murder Case: शादीशुदा प्रेमी से मिलने अक्सर आती थी हिसार, उदेश करने लगा इग्नोर तो भावना करती थी ऐसा

ट्रेंडिंग वीडियो