एडीएम सिटी बीना महावर ने बताया कि 3 बजकर 42 मिनट पर कलेक्ट्रेट ऑफिस के मेल पर मैसेज आया है। आरडीक्स इंस्टॉल करने की सूचना मिली है। धमकी भरे मेल में लिखा है कि मिनी सचिवालय में आरडीएक्स लगाकर मंगलवार दोपहर 3 बजे तक उड़ा दिया जाएगा। यह मैसेज मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने कलेक्ट्रेट ऑफिस पूरा खाली कराया गया। दोनों मुख्य गेट बंद कर दिया। मैनुअल सर्च किया जा चुका है। बम स्क्वायड टीम जयुपर से आ रही हैं। इस मैसेज का सुबह 7 बजे के आसपास पता चला है। अब साइबर टीम जांच में लगी है।
मिनी सचिवालय के गेट को सुबह से बंद कर रखा है। किसी भी व्यक्ति का अंदर प्रवेश नहीं है। अंदर भारी मात्रा में पुलिस के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे है। हालांकि अभी तक बम मिलने की पुष्टि नही हुई है।