Rajasthan BJP Leader Death Threat: अलवर। भाजपा नेता एवं अलवर ग्रामीण से पूर्व विधायक जयराम जाटव और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक जाटव की पत्नी और बेटा राजेन्द्र कुमार बुधवार को भर्तृहरि धाम दर्शन के लिए गए थे। वहां से लौटते समय रास्ते में किसी अनजान व्यक्ति ने उनके बेटे राजेन्द्र कुमार के मोबाइल पर व्हाट्ऐप वॉइस कॉल कर धमकी दी।
फोनकर्ता ने कहा कि तुम्हारे पास 15 दिन हैं 15 दिन बाद मैं तुझे और तेरे बाप जयराम जाटव को गोली मार कर खत्म कर दूंगा, तू जो कर सके वो कर लेना। इसके बाद पूर्व विधायक को उनकी पत्नी ने फोन पर जानकारी दी।
पूर्व विधायक जयराम जाटव और बेटा राजेन्द्र कुमार
सीएम सहित पुलिस महानिदेशक को भेजी शिकायत
घटना के दौरान पूर्व विधायक जाटव केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के यहां पगड़ी रस्म कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमालपुर गए हुए थे। उन्हें घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन को फोन पर सूचना दी। बाद में सदर थाना पहुंचकर परिवाद पेश किया। साथ ही मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक को ईमेल पर भी शिकायत भेजी है।
पूर्व विधायक बोले-बेटे के पास आया धमकी भरा व्हाट्सऐप कॉल
पूर्व विधायक जयराम जाटव ने कहा कि मेरे पुत्र के फोन पर व्हाट्सऐप कॉल से अनजान व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। मैंने सदर थाने में परिवाद दे दिया है। साथ ही सीएम व डीजीपी सहित कई अधिकारियों को ईमेल से भी शिकायत भेजी है।