scriptमंत्रीजी! जिस मशीन का उद्घाटन आपने 7 दिन पहले किया, वह 3 दिन से खराब | Alwar general hospital's biochemistry machine is out of order | Patrika News
अलवर

मंत्रीजी! जिस मशीन का उद्घाटन आपने 7 दिन पहले किया, वह 3 दिन से खराब

पिछले रविवार को वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने सामान्य और महिला अस्पताल में फुली ऑटो बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन का उद्घाटन किया था। इसके तीन दिन बाद बुधवार को सामान्य अस्पताल की बायोकेमिस्ट्री मशीन खराब हो गई।

अलवरMar 30, 2025 / 03:07 pm

Kamlesh Sharma

भुवनेश वशिष्ठ/अलवर। पिछले रविवार को वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने सामान्य और महिला अस्पताल में फुली ऑटो बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन का उद्घाटन किया था। इसके तीन दिन बाद बुधवार को सामान्य अस्पताल की बायोकेमिस्ट्री मशीन खराब हो गई। बायोकेमिस्ट्री की जांच के लिए सामान्य अस्पताल में आने वाले मरीजों को लौटाया जा रहा है। सामान्य और महिला अस्पताल में चिकित्सक प्रतिदिन करीब 1500 मरीजों को बायोकेमिस्ट्री की जांच कराने के लिए लिख रहे हैं। इसमें अधिकतर मरीज सामान्य अस्पताल के हैं, जिन्हें मशीन खराब होने के कारण निजी लैब पर महंगे दामों में जांच करानी पड़ रही है। इससे लैब संचालकों की तो चांदी हो रही है, लेकिन मरीजों की पीड़ा बढ़ रही है। ऐसे में बहुत से मरीज तो जांच भी नहीं करा पा रहे हैं।

लैब में मशीन खराब होने की सूचना चस्पा

नई बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन के उद्घाटन के दौरान दावे किए गए थे कि मरीजों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। इसके विपरीत अब सामान्य अस्पताल की सेंट्रल लैब में मशीन खराब होने की सूचना चस्पा कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मशीन में उपयोग में आने वाला रीजेन्ट (केमिकल) नहीं होने से सीएसआर फंड से मिली नई मशीन को बंद किया गया है। जबकि लैब में लगी पुरानी मशीन खराब हो गई। जिसे बाहर से कंपनी का इंजीनियर बुलाकर दुरुस्त कराया जाएगा। इससे पहले भी बायोकेमिस्ट्री मशीन बार-बार खराब होती रही है। इसे सही कराने में करीब एक सप्ताह का समय लग जाता है।

इन बीमारियां की जांच हो रही प्रभावित

बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन खराब होने से मरीजों की लीवर व किडनी संबंधी, लिपिट प्रोफाइल (वसा की जांच) और शुगर सहित कई बीमारियों की जांच अस्पताल में नहीं हो पा रही है। सेंट्रल लैब के स्टाफ द्वारा जांच के लिए आने वाले मरीजों को मशीन खराब होने की बात कहकर लौटाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

अस्पताल में दो घंटे के अंदर दो प्रसूताओं की मौत, गुस्साए परिजनों ने मारपीट और तोड़फोड़ की, चैम्बर में छिपा स्टाफ

केस 1
लक्ष्मी नगर निवासी एक व्यक्ति के सीने में तेज दर्द होने पर शुक्रवार को सामान्य अस्पताल में चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने जांच कराने की सलाह दी। मरीज जांच के लिए सेंट्रल लैब पहुंचा, तो स्टाफ ने बताया कि मशीन खराब होने से अस्पताल में जांच नहीं हो पाएगी। इस संबंध में मरीज के परिजनों ने पीएमओ डॉ. सुनील चौहान को अवगत कराया। बाद में निजी लैब पर 850 रुपए में मरीज की जांच कराई।
केस 2

साउथ वेस्ट काला कुआं निवासी एक युवक ने बताया कि उसे नसों में परेशानी थी। चिकित्सक ने उसे शुगर सहित अन्य जांच कराने की सलाह दी। इस पर वह शनिवार को सामान्य अस्पताल की सेंट्रल लैब में जांच कराने गया, तो स्टाफ ने उसे 4-5 दिन से मशीन खराब होने की जानकारी दी। इस दौरान अन्य मरीजों को भी लौटाया जा रहा था। बाद में वह बिना जांच कराए ही लौट गया।

नई मशीन का नहीं मिला लाभ

साल 2013 में सामान्य और महिला अस्पताल में एक-एक बायोकेमिस्ट्री मशीन लगाई गई थी। इसमें से सामान्य अस्पताल की सेंट्रल लैब का संचालन 24 घंटे होने के कारण मशीन पर भी अधिक लोड़ रहता है। इसके कारण सामान्य अस्पताल की बायोकेमिस्ट्री मशीन बार-बार खराब होती रहती है। इस दौरान मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसको देखते हुए हाल ही में सामान्य और महिला अस्पताल में एक-एक नई बायोकेमिस्ट्री मशीन लगाई गई थी। जिससे पुरानी मशीन खराब होने पर नई मशीन से जांच कर मरीजों को राहत दी जा सके, लेकिन नई मशीन लगने के बाद भी मरीजों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

Hindi News / Alwar / मंत्रीजी! जिस मशीन का उद्घाटन आपने 7 दिन पहले किया, वह 3 दिन से खराब

ट्रेंडिंग वीडियो