scriptराजस्थान में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, फरसी के वारकर काट दी नाक | Bloody clash in land dispute in Rajasthan, nose cut off with a Persian sword | Patrika News
अलवर

राजस्थान में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, फरसी के वारकर काट दी नाक

भिवाड़ी में चौपानकी के सारे कला गांव में जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा कदीमी आम रास्ते को जेसीबी और ट्रैक्टर से बंद करने के विरोध पर एक परिवार पर लाठी और फरसी से जानलेवा हमला किया गया।

अलवरApr 24, 2025 / 05:22 pm

Rajendra Banjara

भिवाड़ी में चौपानकी के सारे कला गांव में जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा कदीमी आम रास्ते को जेसीबी और ट्रैक्टर से बंद करने के विरोध पर एक परिवार पर लाठी और फरसी से जानलेवा हमला किया गया। जानकारी के अनुसार, जब स्थानीय निवासी असगर ने रास्ते को बंद करने का विरोध किया, तो आरोपी अरसद, इस्लाम, जहीर, नस्सी, मुक्की, असला, हारून, कुम्मा और हसीन आग बबूला हो गए।

उन्होंने असगर और उसकी पत्नी रहिसन पर लाठी और फरसी से हमला कर दिया। आरोप है कि हमले में इस्लाम ने फरसी से असगर (40) पुत्र इस्लामदीन पर वार किया, जिससे उनकी नाक गंभीर रूप से कट गई और 15 टांके लगाने पड़े। असगर की कमर पर भी फरसी लगी, जहाँ तीन टांके आए हैं।

हारून और इस्लाम ने असगर की पत्नी रहीसन (30) को लाठियों से बुरी तरह पीटा, वहीं इमरान ने लाठी मारकर उनका हाथ तोड़ दिया। आरोपियों ने पीड़ितों को जान से मारने की धमकी भी दी। बदमाशों ने असगर की 13 वर्षीय नाबालिग बेटी सुष्मीना को भी नहीं बख्शा और लाठियों से बेरहमी से पीटा, जिससे उसका एक हाथ टूट गया और कंधे में फ्रैक्चर हो गया।

सुष्मीना का इलाज टपूकड़ा अस्पताल में चल रहा है। गंभीर रूप से घायल असगर और रहीसन को प्राथमिक उपचार के बाद टपूकड़ा अस्पताल से अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पीड़ित परिवार ने चौपानकी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:
जुड़वां बेटियों के जन्म पर पति का अत्याचार, पत्नी और नवजात को सड़क पर छोड़ा

Hindi News / Alwar / राजस्थान में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, फरसी के वारकर काट दी नाक

ट्रेंडिंग वीडियो