घटना के बाद ग्रामीणों ने बालिका को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने वनपाल के साथ मारपीट की। इससे वनपाल घायल हो गया। जिला अस्पताल से उसे गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया। जानकारी लगने पर परिजन थाने पर पहुंचे और शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पॉक्सो एवं एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है।
शौच के लिए घर से निकली नाबालिग से रेप का प्रयास
पुलिस के अनुसार शिकायत में परिजनों ने बताया कि नाबालिग बालिका सोमवार को शौच के लिए जा रही थी। उसी दौरान आरोपी मुकेश गुर्जर ने उससे बलात्कार का प्रयास किया। बालिका खुद को बचाने के लिए चिल्लाई और कुएं में कूद गई। परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से नाबालिग बालिका को कुएं से बाहर निकाला। आरोपी वनपाल के साथ मारपीट
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी वनपाल मुकेश गुर्जर के साथ मारपीट की। इसके बाद परिजन देर शाम थाने पहुंचे और आरोपी वनपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी वनपाल के खिलाफ पॉक्सो और एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है।