पुलिस ने बताया कि सांसेड़ी गांव निवासी 25 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल मोहित यादव सोमवार दोपहर करीब एक बजे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नीमराणा फ्लाईओवर के पास सर्विस लेन पर जयपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी। कांस्टेबल का सिर वाहन के टायर से कुचल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चालक मौके से फरार
घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों से घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और मोहित यादव को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कांस्टेबल का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। दूसरी तरफ पुलिस घटना की जांच और फरार अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है। कांस्टेबल मोहित यादव तीन वर्ष पहले पुलिस में भर्ती हुआ था और वर्तमान में जयपुर के ब्रह्मपुरी थाने में तैनात था।