scriptदर्दनाक हादसा; वाहन ने कांस्टेबल को कुचला, मौके पर हुई मौत, जयपुर जाने के लिए बस का कर रहा था इंतजार | Constable died crushed by vehicle in Neemrana | Patrika News
अलवर

दर्दनाक हादसा; वाहन ने कांस्टेबल को कुचला, मौके पर हुई मौत, जयपुर जाने के लिए बस का कर रहा था इंतजार

नीमराणा फ्लाईओवर समीप सोमवार को जयपुर हाईवे पर जयपुर जाने के लिए बस के इंतजार में खड़े पुलिस कांस्टेबल को अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मार दी।

अलवरMar 24, 2025 / 07:10 pm

Kamlesh Sharma

Accident in Neemrana
नीमराणा(अलवर)। नीमराणा फ्लाईओवर समीप सोमवार को जयपुर हाईवे पर जयपुर जाने के लिए बस के इंतजार में खड़े पुलिस कांस्टेबल को अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मार दी। कांस्टेबल की टायर के नीचे आकर कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। कांस्टेबल जयपुर के ब्रह्मपुरी पुलिस थाने में तैनात था।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया कि सांसेड़ी गांव निवासी 25 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल मोहित यादव सोमवार दोपहर करीब एक बजे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नीमराणा फ्लाईओवर के पास सर्विस लेन पर जयपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी। कांस्टेबल का सिर वाहन के टायर से कुचल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

जीप-बाइक में जोरदार भिड़ंत, उछलकर सड़क पर गिरे बाइक सवार, दो लोगों की मौत; दोनों वाहन जलकर खाक

चालक मौके से फरार

घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों से घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और मोहित यादव को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कांस्टेबल का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। दूसरी तरफ पुलिस घटना की जांच और फरार अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है। कांस्टेबल मोहित यादव तीन वर्ष पहले पुलिस में भर्ती हुआ था और वर्तमान में जयपुर के ब्रह्मपुरी थाने में तैनात था।

Hindi News / Alwar / दर्दनाक हादसा; वाहन ने कांस्टेबल को कुचला, मौके पर हुई मौत, जयपुर जाने के लिए बस का कर रहा था इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो