scriptदिल्ली-अलवर रेल परियोजना मंजूर: घट जाएगी दिल्ली की दूरी… यहां से गुजरेगी नई रेल लाइन | Delhi-Alwar rail project approved: Distance to Delhi will be reduced... new rail line will pass through here | Patrika News
अलवर

दिल्ली-अलवर रेल परियोजना मंजूर: घट जाएगी दिल्ली की दूरी… यहां से गुजरेगी नई रेल लाइन

हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल परियोजनाओं को हरी झंडी दी है। जिसमें दिल्ली से अलवर (दिल्ली-सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका-अलवर) को भी शामिल किया है। इस परियोजना के लिए 2500 करोड़ के बजट की घोषणा की है।

अलवरFeb 07, 2025 / 11:46 am

Rajendra Banjara

Delhi-Alwar railway project approved: लम्बे अरसे के बाद अब मेवात में भी ट्रेन की सीटी बजने की लोगों की आस पूरी होगी और बडी सौगात यहां के बाशिन्दों को मिल पाएगी। जिससे न केवल दिल्ली तक का सफर आसान होगा, बल्कि रोजगार और व्यापार के अवसर लोगों को मिल पाएंगे।

हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल परियोजनाओं को हरी झंडी दी है। जिसमें दिल्ली से अलवर (दिल्ली-सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका-अलवर) को भी शामिल किया है। इस परियोजना के लिए 2500 करोड के बजट की घोषणा की है। इस रेल लाइन के लिए करीब दो दशक से मांग की जा रही थी, जिसे अब अमलीजामा पहनाए जाने की लोगों की उम्मीद जगी है। इस रेलवे लाइन से हरियाणा सहित अलवर जिले के मेवात क्षेत्र के विकास की राह आसान हो जाएगी।

दिल्ली की राह होगी आसान

अलवर-दिल्ली रेलवे लाइन की सौगात से अलवर सहित रामगढ और नौगांवा से दिल्ली की दूरी कम हो जाएगी और सफर में भी कम समय लगेगा। ऐसे में जिले के किसानों, व्यापारियों सहित युवाओं को इसका लाभ मिल सकेगा। किसान जहां अपनी सब्जियों और फलों की बिक्री दिल्ली जाकर अच्छे दामों पर कर सकेंगे, वहीं व्यापारियों को भी दिल्ली से सस्ते दामों में माल लाने में आसानी होगी। युवाओं को रोजगार के अवसर बढेंगे।

फिलहाल दिल्ली जाने के लिए नेशनल हाईवे 248ए एवं दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के सडक से जाना पडता है। जहां एक्सप्रेस वे पर टोल की मार लोगों को झेलनी पडती है, वहीं अलवर-दिल्ली राजमार्ग फिरोजपुर तक क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को सफर में परेशानी होती है। रेलवे मार्ग चालू होने से सफर आसान भी होगा और सस्ता भी।

रेलवे लाइन से न केवल हरियाणा के मेवात क्षेत्र को बल्कि अलवर जिले का भी चहुंमुखी विकास होगा। ये अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव सहित रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रयासों से सम्भव हो पाया है, जिसके लिए क्षेत्र की जनता उनकी आभारी रहेगी। – सुखवन्त सिंह, विधायक रामगढ़।

रेलवे लाइन मेवात विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। पूर्व सरकारों की ओर से भी इसके लिए प्रयास किए गए थे। –नसरू खां प्रधान, रामगढ़।

Hindi News / Alwar / दिल्ली-अलवर रेल परियोजना मंजूर: घट जाएगी दिल्ली की दूरी… यहां से गुजरेगी नई रेल लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो