दिल्ली की राह होगी आसान
अलवर-दिल्ली रेलवे लाइन की सौगात से अलवर सहित रामगढ और नौगांवा से दिल्ली की दूरी कम हो जाएगी और सफर में भी कम समय लगेगा। ऐसे में जिले के किसानों, व्यापारियों सहित युवाओं को इसका लाभ मिल सकेगा। किसान जहां अपनी सब्जियों और फलों की बिक्री दिल्ली जाकर अच्छे दामों पर कर सकेंगे, वहीं व्यापारियों को भी दिल्ली से सस्ते दामों में माल लाने में आसानी होगी। युवाओं को रोजगार के अवसर बढेंगे।फिलहाल दिल्ली जाने के लिए नेशनल हाईवे 248ए एवं दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के सडक से जाना पडता है। जहां एक्सप्रेस वे पर टोल की मार लोगों को झेलनी पडती है, वहीं अलवर-दिल्ली राजमार्ग फिरोजपुर तक क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को सफर में परेशानी होती है। रेलवे मार्ग चालू होने से सफर आसान भी होगा और सस्ता भी।
रेलवे लाइन से न केवल हरियाणा के मेवात क्षेत्र को बल्कि अलवर जिले का भी चहुंमुखी विकास होगा। ये अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव सहित रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रयासों से सम्भव हो पाया है, जिसके लिए क्षेत्र की जनता उनकी आभारी रहेगी। – सुखवन्त सिंह, विधायक रामगढ़।
रेलवे लाइन मेवात विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। पूर्व सरकारों की ओर से भी इसके लिए प्रयास किए गए थे। –नसरू खां प्रधान, रामगढ़।