scriptजिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने किया निरीक्षण, जन समस्याओं का शिविर में हुआ निस्तारण | District Collector Dr. Artika Shukla inspected the camp and resolved public problems on the spot | Patrika News
अलवर

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने किया निरीक्षण, जन समस्याओं का शिविर में हुआ निस्तारण

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर के अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत हल्दीना में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का निरीक्षण स्वयं अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने किया।

अलवरJul 07, 2025 / 04:01 pm

Rajendra Banjara

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने किया निरीक्षण (patrika)

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर के अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत हल्दीना में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का निरीक्षण स्वयं अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत मुख्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
शिविर में डॉ. शुक्ला ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और कई मामलों का तत्काल समाधान भी करवाया। आमजन की शिकायतों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए, जिससे ग्रामीणों में संतोष का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर हल्दीना ग्राम पंचायत के सरपंच सुनील चौधरी ने जिला कलेक्टर का स्वागत करते हुए पंचायत की विभिन्न विकास गतिविधियों से अवगत कराया। कलेक्टर ने पंचायत में संचालित योजनाओं और कार्यों की भी समीक्षा की।
शिविर में उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा, विकास अधिकारी राजबाला, नायब तहसीलदार मालाखेड़ा, भू-अभिलेख निरीक्षक, हल्दीना पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित अनेक विभागीय कार्मिक और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

Hindi News / Alwar / जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने किया निरीक्षण, जन समस्याओं का शिविर में हुआ निस्तारण

ट्रेंडिंग वीडियो