यहां अतिक्रमण ज्यादा नहीं
एक्सपर्ट के मुताबिक काली मोरी से लेकर आरआर सर्किल, एसएमडी, ज्योतिबा फुले चौक, मनु मार्ग एरिया को लिया जा सकता है। इस पर ज्यादा अतिक्रमण नहीं है। कुछ जगहों पर ही ठेले लगाए गए हैं, जो हटेंगे तो फुटपाथ पूरा खाली हो जाएगा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन से लेकर बिजली घर चौक, नंगली सर्किल से लेकर एसएमडी चौक, मोती डूंगरी, भवानी तोप, मिनी सचिवालय के सामने होते हुए मालवीय नगर, भूगोर तिराहे तक अतिक्रमण ज्यादा नहीं है। यहां भी दोनों विभाग पैदल यात्रियों को एक ही दिन की कार्रवाई से राहत दे सकते हैं।यह भी पढ़ें:
अब RC में अपडेट होंगे मोबाइल नम्बर, चलेगा विशेष अभियान
दूसरे चरण में यहां हो सकता है काम
दूसरे चरण में गौरव पथ, होप सर्कस के आसपास का एरिया, मन्नी का बड़ से नगर निगम, बिजलीघर चौक से केडलगंज बाजार, त्रिपोलिया मंदिर के आसपास का एरिया, भगत सिंह चौक से घंटाघर तक, बस स्टैंड से लेकर पुराने कलक्ट्रेट का एरिया लिया जा सकता है। एक्सपर्ट कहते हैं कि तीसरे चरण में बचे फुटपाथों का खाली करवाने पर काम होना चाहिए।यह भी पढ़ें:
Alwar News: एफसीआई कर रहा गेहूं की खरीद… मंडी में गोदाम हुए फुल