यह था मामला….
कोटकासिम प्रधान विनोद कुमारी सांगवान 19 फरवरी को एक पत्र पंचायती राज मंत्री को शिकायत भेज कर बताया की पंचायत समिति के दो कर्मचारियों को प्रतिबंधित अवधि में कार्य व्यवस्था के तहत संजय यादव ने अपने अपने कार्यालय में लगा लिया। इसके बाद प्रधान जिला परिषद गई तो वहा जिला प्रमुख कार्यालय में बैठे लिपिक ने इस मामले में संजय यादव से मोबाइल पर स्पीकर ऑन करके बात करने व जानकारी चाही तो एसीईओ ने महिला प्रधान के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया।एसीईओ की शिकायत
एसीईओ संजय यादव ने खैरथल थाने में प्रधान के खिलाफ मारपीट, धमकी और राजकार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधान ने उन पर चप्पल फेंकी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।यह भी पढ़ें:
राजगढ़ में तेज रफ्तार बोलेरो ने युवक को मारी टक्कर, CCTV में कैद हुई घटना