scriptजहरीली शराब कांड: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने परिजनों से की मुलाकात, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | Patrika News
अलवर

जहरीली शराब कांड: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने परिजनों से की मुलाकात, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पैतपुर गांव में जहरीली शराब से हुई 6 लोगों की मौत का मामला सुर्ख़ियों में है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शनिवार को पैतपुर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इसके बाद वे बखतपुरा और किशनपुर गांव भी गए, जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से संवेदना जताई।

अलवरMay 03, 2025 / 05:30 pm

Rajendra Banjara

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने परिजनों से की मुलाकात

अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पैतपुर गांव में जहरीली शराब से हुई 6 लोगों की मौत का मामला सुर्ख़ियों में है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शनिवार को पैतपुर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इसके बाद वे बखतपुरा और किशनपुर गांव भी गए, जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से संवेदना जताई।
टीकाराम जूली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह घटना प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की सीधी नाकामी का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक विपक्ष को इस घटना की पूरी जानकारी तक नहीं दी गई है।

शराब माफिया चला रहे 10-10 ब्रांच

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में एक वैध शराब ठेका स्वीकृत है, लेकिन उसके नाम पर शराब माफिया 10 से ज्यादा अवैध दुकानें चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरी कर लौटते गरीब मजदूर इन दुकानों से सस्ती शराब लेते हैं और जान गंवा देते हैं।

सरकार नहीं देना चाहती मुआवजा, इसलिए दबा रही मामला

टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि प्रशासन इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है ताकि मृतकों के परिजनों को मुआवजा और सहायता ना देनी पड़े। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही मृतकों के परिवारों को मुआवजा नहीं मिला, तो यह मुद्दा प्रदेश स्तर पर उठाया जाएगा। साथ ही आबकारी विभाग के कमिश्नर और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। टीकाराम जूली ने साफ कहा कि अगर सरकार ने मदद नहीं की तो विपक्ष आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।

यह भी पढ़ें:
अलवर में जहरीली शराब का कहर, 6 लोगों की मौत, प्रशासन पर उठे सवाल

Hindi News / Alwar / जहरीली शराब कांड: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने परिजनों से की मुलाकात, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो