आखिरी 13 गेंदों में कूट दिए 46 रन
आंद्रे रसेल जब क्रीज पर आए तो केकेआर की बल्लेबाजी लाइनअप संघर्ष कर रही थी। उन्होंने शुरुआत में काफी धीमी बल्लेबाजी की। पहली 9 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए थे। 10वीं गेंद पर छक्का मारा और फिर यहीं से रसेल की तूफानी पाकी को राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज देखते रह गए। ईडन गार्डंस में रसेल को आज न जोफ्रा आर्चर रोक पाए न ही अबूझ स्पिनर्स महीश तीक्षणा। महीश को तो रसेल ने लगातार 3 छक्के मार हैट्रिक पूरी की। जोफ्रा आर्चर की फुलटॉस को छक्का मारकर उन्होंने सीजन का पहला अर्धशतक पूरा किया।
ईडन गार्डंस में 1000 रन पूरे
रसेल सिर्फ यहीं नहीं रुके उन्होंने एक नया रिकॉर्ड भी बना डाला। वह ईडन गार्डंस पर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। सबसे ज्यादा रन दो आईपीएल खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर के नाम है, जिन्होंने 1407 रन बनाए हैं। रॉबिन उथप्पा ने 1159 रन बनाए हैं तो रसेल ने 1005 रन बना दिए हैं। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए।