शराब माफिया चला रहे 10-10 ब्रांच
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में एक वैध शराब ठेका स्वीकृत है, लेकिन उसके नाम पर शराब माफिया 10 से ज्यादा अवैध दुकानें चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरी कर लौटते गरीब मजदूर इन दुकानों से सस्ती शराब लेते हैं और जान गंवा देते हैं।सरकार नहीं देना चाहती मुआवजा, इसलिए दबा रही मामला
टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि प्रशासन इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है ताकि मृतकों के परिजनों को मुआवजा और सहायता ना देनी पड़े। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही मृतकों के परिवारों को मुआवजा नहीं मिला, तो यह मुद्दा प्रदेश स्तर पर उठाया जाएगा। साथ ही आबकारी विभाग के कमिश्नर और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। टीकाराम जूली ने साफ कहा कि अगर सरकार ने मदद नहीं की तो विपक्ष आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।यह भी पढ़ें:
अलवर में जहरीली शराब का कहर, 6 लोगों की मौत, प्रशासन पर उठे सवाल