scriptRajasthan Budget: अलवर जिले के इस कस्बे को उप तहसील और नगर पालिका का दर्जा देने की मांग | Patrika News
अलवर

Rajasthan Budget: अलवर जिले के इस कस्बे को उप तहसील और नगर पालिका का दर्जा देने की मांग

Rajasthan Budget: एक वर्ष पहले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के सामने लोगों ने मांग रखी थी कि अलावड़ा को उप तहसील और नगर पालिका का दर्जा दिया जाए, लेकिन मांग अब तक पूरी नहीं हुई है।

अलवरFeb 09, 2025 / 02:48 pm

Santosh Trivedi

Rajasthan budget 2025
Rajasthan Budget: अलावड़ा। ग्राम पंचायत अलावड़ा को उप तहसील व नगर पालिका का दर्जा दिलाने की मांग करीब डेढ़ दशक से चली आ रही है। कस्बे में 10000 से भी अधिक की आबादी है। पहले भी राजनीतिक संगठन कस्बे को उप तहसील का दर्जा दिलाने की मांग कर चुके हैं।
अलावड़ा कस्बे को उप तहसील व नगर पालिका, सीएचसी में डॉक्टर, उपकरण व 50 बेड़ सहित सुविधाएं बढ़ाने, स्कूल में खेल मैदान, पेयजल, पुरानी पानी की पाइप लाइनों को बदलने, बस लगाने की मांग रखी गई थी, लेकिन काम नहीं हुए। विधायक सुखवंत सिंह बनने के बाद अब अलावड़ा कस्बे को उमीद जगने लगी है।
अलावडा को उप तहसील व नगर पालिका का दर्जा मिलने से सुविधा होगी। एक वर्ष पहले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के सामने भी लोगों ने मांगें रखी थी कि अलावड़ा को उप तहसील और नगर पालिका का दर्जा दिलाने से न केवल कस्बे के लोगों को बल्कि आसपास के चार पांच दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को भी फायदा होगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान बजट में हो सकती है यह बड़ी घोषणा, तैयारी में जुटे अधिकारी

शशिकांत शर्मा ने बताया कि अलावड़ा को उप तहसील और नगर पालिका का दर्जा दिलाने की मांग कई वर्षों से की जा रही है, लेकिन अभी तक यह मांग पूरी नहीं हो पाई है। सुनील जाटव ने कहा कि अलावड़ा को उप तहसील और नगर पालिका का दर्जा दिलाने से तीन-चार दर्जन से अधिक गांवों को भी फायदा होगा।
समाजसेवी संजय कालरा ने बताया कि अलावड़ा कस्बे में करीब 10000 से अधिक आबादी है, लेकिन यहां पर केवल एक ही बस सेवा है। निसार खान ने कहा कि कस्बे में पानी की सुविधा बहुत कम है, जिससे परेशानी होती है।
यह वीडियो भी देखें

Hindi News / Alwar / Rajasthan Budget: अलवर जिले के इस कस्बे को उप तहसील और नगर पालिका का दर्जा देने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो