Good News : खुशखबर। जयपुर में आवास और फ्लैट की तलाश करने वालों के लिए राहत भरी खबर। राजस्थान आवासन मंडल जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में जल्द ही 160 फ्लैट की योजना लॉन्च करेगा। मंडल जल्द ही इनकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा।
यह बात शुक्रवार को परियोजना समिति की 172वीं बैठक में लिया गया। नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि मानसरोवर सेक्टर-5 में विभिन्न आय वर्गों के लिए 160 फ्लैट्स बनाए जाएंगे। टोंक के सेवारामपुरा में 5229 भूखंड और देवली में 1070 आवासीय भूखंड, उदयपुर के देवाली में 200 आवासीय और 7 मिश्रित भू उपयोग के भूखंडों की योजना मंडल लेकर आएगा।
आवासन आयुक्त ने संशोधन का अवलोकन व अनुमोदन किया
आवासन आयुक्त डाॅ. रश्मि शर्मा ने बताया कि ग्राम सेवारामपुरा, टोंक की प्रस्तावित आवासीय योजना (क्षेत्रफल 153.97 हैक्टेयर) के मानचित्र अनुमोदन,ग्राम देवली जिला टोंक एवं ग्राम कुचलवाडा जिला भीलवाड़ा की कुल 28.71 हैक्टेयर भूमि के नियोजन के मानचित्र अनुमोदन,ग्राम देवाली (गोवर्धन विलास) तहसील गिर्वा, जिला उदयपुर में मण्डल की 4.35 हैक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित आवासीय योजना में संशोधन का अवलोकन व अनुमोदन इस बैठक किया गया।
मानचित्रों के माध्यम से दी सभी योजनाओं की जानकारियां
परियोजना समिति के सदस्य सचिव मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर ने मानचित्रों के माध्यम से सभी योजनाओं के बारे में अधिकारियों को विस्तार से बताया व संबंधित जानकारियां दी।
जेडीए ने आवेदकों के रुझान को देखते हुए अटल विहार और गोविंद विहार आवासीय योजना में आवेदन की तिथि को एक दिन और बढ़ा दिया है। आठ फरवरी तक इन दोनों योजनाओं में आवेदन कर सकेंगे। इनमें अब तक 1.82 लाख आवेदन आ चुके हैं।