scriptनटनी का बारा से अलवर तक सड़क चौड़ीकरण: 3 हजार किसानों की जाएगी जमीन, खर्च होंगे 88 करोड़ | Patrika News
अलवर

नटनी का बारा से अलवर तक सड़क चौड़ीकरण: 3 हजार किसानों की जाएगी जमीन, खर्च होंगे 88 करोड़

नटनी का बारा से लेकर अलवर तक सड़क चौड़ा करने के लिए किसानों की जमीन ली जाएगी। पीडब्ल्यूडी एनएच करीब 43 हेक्टेयर जमीन अवाप्त करेगा। करीब 3 हजार किसानों की जमीन ली जाएगी।

अलवरJul 09, 2025 / 12:44 pm

Rajendra Banjara

Representative Image (Photo- Patrika)

नटनी का बारा से लेकर अलवर तक सड़क चौड़ा करने के लिए किसानों की जमीन ली जाएगी। पीडब्ल्यूडी एनएच करीब 43 हेक्टेयर जमीन अवाप्त करेगा। करीब 3 हजार किसानों की जमीन ली जाएगी। इन्हें प्रशासन मुआवजा देगा। इसके लिए एक सप्ताह में अवार्ड घोषित करने की तैयारी की जा रही है। उसके बाद मार्ग का कार्य आगे बढ़ेगा। सरिस्का में एलिवेटेड रोड बनाया जाना प्रस्तावित है।

संबंधित खबरें

करीब 70 करोड़ रुपए मुआवजा

उस रोड को जोड़ने के लिए नटनी का बारा से लेकर अलवर तक करीब 14 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण जरूरी है। चौड़ीकरण के बाद यह मार्ग दो लेन का हो जाएगा। इससे वाहनों की रफ्तार बढ़ेगी और अलवर से जयपुर की दूरी कम हो जाएगी। चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी एनएच को जमीन चाहिए। ऐसे में आसपास के किसानों की जमीन ली जाएगी। इसमें 500 खसरे आ रहे हैं। इनमें करीब 3 हजार किसानों की जमीन है। 43 हेक्टेयर जमीन का मुआवजा दिया जाएगा। बताया जाता है कि करीब 70 करोड़ रुपए मुआवजे के रूप में किसानों को मिलेंगे।

पहले चरण का सर्वे पूरा

पीडब्ल्यूडी एनएच कटीघाटी में फ्लाइओवर बनाएगा। उसके तहत दिल्ली की एजेंसी से सर्वे करवाया जा रहा है। पहले चरण का सर्वे पूरा हो गया है। अब दूसरे चरण में फ्लाईओवर का रूट तय होगा। तीन माह में यह कार्य पूरा करना है। उसके बाद केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए जाएगा और फिर फ्लाइओवर के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किया जाएगा।

मार्ग चौड़ीकरण में खर्च होंगे 88 करोड़

मार्ग चौड़ीकरण में 88 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अभी कार्य पूरी तरह दौड़ नहीं पा रहा। अवार्ड घोषित होने के बाद विभाग निर्माण पर जोर देगा। विभाग के एक इंजीनियर का कहना है कि प्रशासन अवार्ड जल्द घोषित करने जा रहा है। उसके बाद जमीन अधिग्रहण होगी। इससे पहले किसानों को मुआवजा भी मिलेगा।

Hindi News / Alwar / नटनी का बारा से अलवर तक सड़क चौड़ीकरण: 3 हजार किसानों की जाएगी जमीन, खर्च होंगे 88 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो