scriptVIDEO: हत्या का 2 दिन में सुराग नहीं तो थाने पर तालाबंदी की चेतावनी दी  | Patrika News
अलवर

VIDEO: हत्या का 2 दिन में सुराग नहीं तो थाने पर तालाबंदी की चेतावनी दी 

मालाखेड़ा स्टेट हाईवे 25 टोल नाका महुआ खुर्द के समीप नाहरपुर के एक युवक की मौत के मामले में उद्योग नगर थाना क्षेत्र से विभिन्न गांव से के सैकड़ों लोग मालाखेड़ा थाने पहुंचे।

अलवरJul 12, 2025 / 12:21 pm

Rajendra Banjara

थाने के बाहर विरोध करते ग्रामीण व परिजन

मालाखेड़ा स्टेट हाईवे 25 टोल नाका महुआ खुर्द के समीप नाहरपुर के एक युवक की मौत के मामले में उद्योग नगर थाना क्षेत्र से विभिन्न गांव से के सैकड़ों लोग मालाखेड़ा थाने पहुंचे। पंचायत समिति सदस्य रूप सिंह चौधरी ने बताया नाहरपुर के रहने वाले राम भरोसे पुत्र राम किशोर जाति जाट उम्र करीब 30 वर्ष 2 दिन पहले घर से गायब हो गया।

संबंधित खबरें

थाने के बाहर विरोध करते ग्रामीण व परिजन 
जिसकी डेड बॉडी महुआ टोल नाके पर मिली तथा जिस गाड़ी का उपयोग किया गया वह भी पुलिस के कस्टडी में है लेकिन अभी तक हत्या का सुराग नहीं लगाया है। रूप सिंह ने बताया 2 दिन में हत्या का मामला नहीं सुलझाया टू मालाखेड़ा थाने पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इसके लिए पुलिस प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। इस मौत को लेकर उद्योग नगर थाना क्षेत्र तथा मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है तथा लोगों में नाराजगी भी है। मालाखेड़ा थाना अधिकारी ने इस बाबत बताया है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सघन कार्रवाई की जाएगी

इस मामले का खुलासा करने के लिए दो दिन का समय दिया है। इस दौरान बलबीर सिंह जाट वीर सिंह बंबोली वीरेंद्र राठी सुनील चौधरी सहित अन्य किसान परिवार व प्रबुद्ध जन मौके पर मौजूद रहे।

Hindi News / Alwar / VIDEO: हत्या का 2 दिन में सुराग नहीं तो थाने पर तालाबंदी की चेतावनी दी 

ट्रेंडिंग वीडियो