उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है ‘सरकारी योजनाओं को सौ प्रतिशत पूरा कराना असली धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय है’ और मैं इसी को पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास एवं आने वाली पीढ़ी के लिए लाइब्रेरी एवं खेल के मैदान विषयों पर ग्रामीणों की चिंता होनी चाहिए, इस पर विचार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘खेलो इंडिया’ और जो ‘फिट है वो हिट है’ का नारा दिया एवं देशभर में खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए खेल सांसद उत्सव कराने के लिए प्रोत्साहन दिया। आने वाली पीढ़ी में इस भावना को बढ़ाने के लिए हम सभी को साथ मिलकर आगे आना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र के साथ मिलकर योजनाओं को पूरा करने की सहमति जताई है। मंत्री ने कहा कि मैंने पिछले 1 साल में लोकसभा क्षेत्र में 383 से अधिक कार्यक्रम किए और लगभग 600 गांवों का दौरा किया। इसके अलावा आमजन की समस्याओं के निस्तारण का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान की सबसे बड़ी जल समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने जन समस्याओं को समझा एवं केंद्र सरकार ने भी नदियों को जोड़ने के लिए विशेष समिति गठित की। प्रधानमंत्री ने पार्वती- काली सिंध- चंबल परियोजना को अनुमोदन दिया। राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार के समन्वय से केंद्र सरकार ने इस पर पूरा मार्गदर्शन दिया और इसी का परिणाम हुआ कि 28 जनवरी को दोनों राज्यों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
प्रधानमंत्री की उपस्थिति में 17 दिसंबर को दोनों राज्यों का एमओयू का आदान-प्रदान भी हुआ। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने राजस्थान सरकार की डीपीआर को स्वीकृति प्रदान कर दी है, इस पूरी परियोजना में कुल 4102 मिलियन क्यूबिक मीटर जल उपलब्ध होगा, जिसमें 522 क्यूबिक मीटर जल को पुन: संशोधित करके रखा जाएगा। जबकि 300 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी अलवर, राजगढ़, रैनी, मालाखेड़ा, उमरैण के साथ-साथ हमारे क्षेत्र के जलाशयों में आएगा।
जयसमंद बांध अलवर से 30 एमसीएम का पानी आएगा नीमराणा
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने पानी लाने के सिस्टम की डीपीआर स्वीकृत की है, जिसमें अलवर के जयसमंद से 30 एमसीएस का कृत्रिम जलाशय बनाया जाएगा। उस जलाशय से 30 एमसीएम क्षमता से पानी नीमराणा के जलाशय में आएगा। जिसकी डीपीआर 30 जून 2025 को स्वीकृति के लिए भेजी है। इसकी 55 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डाली जाएगी। मुख्यमंत्री ने अलवर लोकसभा में पहाड़ी क्षेत्र में 100 एनिकेट भी स्वीकृत किए है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, भाजपा जिलाध्यक्ष महासिंह चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव, उम्मेद भाया, प्रधान संतोष बलवान सिंह यादव, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष मोहित यादव,पूर्व प्रधान रोहिताश्व यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष अजीत यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर यादव, जिला मंत्री सविता यादव, मण्डल अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल, मनीष यादव, बहरोड प्रधान सरोज बस्तीराम यादव, महिला नेत्री नीलम यादव, अंजली यादव, सरपंच नवरत्न यादव, योगेश चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।