scriptपांडुपोल हनुमान मंदिर का रास्ता बंद, श्रद्धालु परेशान; ग्रामीणों में भारी रोष | Patrika News
अलवर

पांडुपोल हनुमान मंदिर का रास्ता बंद, श्रद्धालु परेशान; ग्रामीणों में भारी रोष

धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र पांडुपोल हनुमान मंदिर जाने वाले सिलीगुड़ी गेट पर ताला लगा होने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अलवरMay 20, 2025 / 01:22 pm

Rajendra Banjara

श्रद्धालु सिलीगुड़ी गेट से पांडुपोल जाने के लिए पहुंचे

धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र पांडुपोल हनुमान मंदिर जाने वाले सिलीगुड़ी गेट पर ताला लगा होने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को इस गेट से प्रवेश बंद होने के कारण श्रद्धालु बैरंग लौटने को मजबूर हुए, जिससे ग्रामीणों और भक्तों में गहरा रोष है।

संबंधित खबरें

दरअसल, मालाखेड़ा से पांडुपोल हनुमान मंदिर जाने वाले इस प्रमुख सिलीगुड़ी गेट को सरिस्का प्रशासन ने बंद कर दिया है। यहां तक कि मोटरसाइकिल जैसे छोटे वाहनों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। सिलीबेरी नाके पर वन विभाग के कर्मचारी तैनात हैं, जिन्होंने लकड़ी डालकर रास्ते को पूरी तरह अवरुद्ध कर रखा है।
श्रद्धालु सिलीगुड़ी गेट से पांडुपोल जाने के लिए पहुंचे


भीषण गर्मी में बढ़ी मुसीबत

भीषण गर्मी और तपती धरती के बीच पांडुपोल हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को सबसे अधिक परेशानी हुई। आसमान से बरसती आग और नीचे से तपती सड़क के बावजूद, उन्हें मंदिर तक पहुंचने की अनुमति नहीं मिली और उन्हें वापस लौटना पड़ा।

विरोध और आश्वासन का उल्लंघन

भारतीय किसान यूनियन के पूर्व में हुए धरना प्रदर्शन के दौरान सरिस्का प्रशासन ने इस गेट को खोलने का आश्वासन दिया था, लेकिन वादे पर अमल नहीं किया गया। इससे स्थानीय लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है।

भक्तों की पीड़ा और आरोप

पांडुपोल हनुमान जी के भक्त गोविंद जोशी ने बताया कि सरिस्का गेट, टहला गेट और सिलीबेरी गेट सहित कई स्थानों से मोटरसाइकिल पर श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगा रखी है। उन्होंने कहा कि महाभारत कालीन इस मंदिर के सभी रास्ते पहले खुले हुए थे, लेकिन अब अधिकारी अपनी मनमर्जी से इन्हें बंद कर रहे हैं।

आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार इस गेट को खोलने पर विचार-विमर्श कर जल्द से जल्द प्रयास नहीं करती है, तो एक बड़ा आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा। उनका आरोप है कि सरिस्का प्रशासन श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रहा है।
मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु सिलीगुड़ी गेट से पांडुपोल जाने के लिए पहुंचे, जिनमें मनीष जयमैन, गोविंद जोशी, नरेश, सतीश कुमार, जगदीश चौधरी और जतिन सहित अन्य ने अपनी पीड़ा बताई।

यह भी पढ़ें:
गर्मी का कहर, लू से जनजीवन प्रभावित… 22 मई से बारिश की संभावना

Hindi News / Alwar / पांडुपोल हनुमान मंदिर का रास्ता बंद, श्रद्धालु परेशान; ग्रामीणों में भारी रोष

ट्रेंडिंग वीडियो