scriptAlwar News: ट्रक ने 3 लोगों को कुचला, 60 मीटर दूर तक घसीटते ले गया, दंपति की मौत; अंतिम संस्कार करके लौट रहे थे | Three people on a bike hit by a truck from behind Husband Wife died | Patrika News
अलवर

Alwar News: ट्रक ने 3 लोगों को कुचला, 60 मीटर दूर तक घसीटते ले गया, दंपति की मौत; अंतिम संस्कार करके लौट रहे थे

Alwar Accident News: हादसे के बाद ट्रक चालक ने ट्रक सहित भागने की कोशिश की, लेकिन ट्रक छोड़ फरार हो गया।

अलवरFeb 08, 2025 / 10:00 am

Alfiya Khan

alwar accident
अलवर। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे मन्नाका मोड़ के समीप हनुमान सर्किल की ओर जा रहे तेज रतार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक पर तीन जने सवार थे। हादसे में बाइक सवार दपती कासम खान (45) और उसकी पत्नी साहिला (40) की मौके पर ही मौत हो गई।

संबंधित खबरें

बाइक पर सवार कासम की बहन जुबेदा (40) गंभीर रूप से घायल हो गई। यह पूरा घटनाक्रम दुर्घटना स्थल के समीप एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसमें ट्रक बाइक को घसीटते हुए ले जाता दिखाई दे रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक कासम को करीब 60 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।
उसकी बाइक दुर्घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर मिली। हादसे के बाद ट्रक चालक ने ट्रक सहित भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों की भीड़ देख वह ट्रक को मौके पर छोड़ फरार हो गया। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें

15 दिन पहले हुए फेरे, मेंहदी का रंग उतरने से पहले उठी नवविवाहिता की अर्थी

रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे

जुनेदा की बेटी के ससुराल सामोला में किसी रिश्तेदार की मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कासम अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से निकला था। इसके बाद बहन जुबेदा को उसके ससुराल किथूर से बाइक पर बैठाया था। वहां से तीनों एक बाइक पर सवार होकर सामोला जा रहे थे। मृतक कासम अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। उसके 4 बच्चों में 2 बेटे व 2 बेटी हैं। वह गांव में दूध बेचकर और खेती-बाड़ी कर अपने परिवार को गुजारा कर रहा था।

सामोला की ओर जा रहे थे तीनों

तिजारा के पालपुर तिराहे के पास हाजी रहमान की ढाणी निवासी कासम खान अपनी पत्नी साहिलाऔर बहन जुबेदा के साथ बाइक पर सवार होकर सामोला की ओर से जा रहा था। मन्नाका मोड़ के समीप हादसा हो गया। हादसे में घायल जुबेदा के दाएं पैर में दो फ्रैक्चर आए हैं। उसे जयपुर रेफर किया गया, लेकिन परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले गए।
जिला अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के एचओडी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि मृतक कासम के सिर, छाती और पेट पर गंभीर चोट लगी थी। उसका सिर कुचला हुआ था और पेट पर घसीटने के निशान थे। साहिला के छाती और पेट पर गंभीर चोट लगी थी।

Hindi News / Alwar / Alwar News: ट्रक ने 3 लोगों को कुचला, 60 मीटर दूर तक घसीटते ले गया, दंपति की मौत; अंतिम संस्कार करके लौट रहे थे

ट्रेंडिंग वीडियो