scriptVIDEO: स्कूल में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए खोदा गया गड्ढा बना जानलेवा खतरा | Patrika News
अलवर

VIDEO: स्कूल में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए खोदा गया गड्ढा बना जानलेवा खतरा

अलवर के मालाखेड़ा उपखंड के महुआ कला गांव स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में जल संरक्षण अभियान के तहत वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए स्कूल परिसर में 10 फीट गहरा गड्ढा खोद दिया गया है।

अलवरJul 02, 2025 / 11:52 am

Rajendra Banjara

वाटर हार्वेस्टिंग के लिए खोदा गया गड्ढा (Photo- Patrika)

अलवर के मालाखेड़ा उपखंड के महुआ कला गांव स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में जल संरक्षण अभियान के तहत वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए स्कूल परिसर में 10 फीट गहरा गड्ढा खोद दिया गया है। लेकिन काम अधूरा छोड़ देने से यह गड्ढा बच्चों के लिए जानलेवा खतरा बन गया है। बारिश के दिनों में यह गड्ढा और भी खतरनाक हो गया है, क्योंकि इसमें पानी भर गया है और कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं।
Video- वाटर हार्वेस्टिंग के लिए खोदा गया गड्ढा
जानकारी के अनुसार, पंचायत राज शिक्षा विभाग और स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने पिछले महीने केंद्र सरकार की टीम के निरीक्षण के दौरान वाहवाही लूटने के लिए जल्दबाजी में यह गड्ढा खुदवाया था। ठेकेदार को काम सौंपा गया, लेकिन उसने खुदाई के बाद कार्य को अधूरा छोड़ दिया और मौके से नदारद हो गया। ग्राम पंचायत प्रशासक और ग्राम विकास अधिकारी ने ठेकेदार को कई बार कार्य शुरू करने के लिए कहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार और ग्रामीण तिलक राज मीणा ने बताया कि 6 जून को यह खुदाई करवाई गई थी। अब हालात ऐसे हैं कि गड्ढा खुला पड़ा है और बच्चों के गिरने का खतरा बना हुआ है। इस डर से कई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं।
स्कूल प्रधानाध्यापक ने पीओ, सीबीओ और पंचायत सचिव को लिखित में सूचित किया है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि या तो तुरंत काम पूरा किया जाए या गड्ढे को ढक कर सुरक्षित किया जाए।

Hindi News / Alwar / VIDEO: स्कूल में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए खोदा गया गड्ढा बना जानलेवा खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो