scriptशादी के बाद पत्नी से करने लगा इतना प्यार की पति ने अपनी गर्लफ्रेंड भावना को लगा दिया ठिकाने; अब हुआ बड़ा खुलासा | Why did the accused Udesh kill Dr Bhavna Big revelation by Hisar police | Patrika News
अलवर

शादी के बाद पत्नी से करने लगा इतना प्यार की पति ने अपनी गर्लफ्रेंड भावना को लगा दिया ठिकाने; अब हुआ बड़ा खुलासा

Doctor Bhavna Yadav Murder Case: हिसार के डीएसपी तनुज शर्मा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि मृतका डॉ. भावना और आरोपी उदेश के बीच प्रेम-प्रसंग था।

अलवरMay 05, 2025 / 01:08 pm

Anil Prajapat

Doctor-Bhavna-Yadav-1

डॉ. भावना यादव

Dr Bhavna Murder Case: अलवर। बहरोड़ क्षेत्र के ग्राम अनन्तपुरा गांव निवासी डॉ. भावना यादव की हत्या के मामले में हिसार सिविल लाइन पुलिस ने रविवार को आरोपी उदेश यादव को रिमांड अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी कविता ने बताया कि पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपी उदेश का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, जिसकी जांच की जाएगी।

संबंधित खबरें

पुलिस टीम आरोपी को उसके क्वार्टर पर भी ले गई और वहां छानबीन की। घटनास्थल का भी रीक्रिएशन कराया गया। लुदास रोड स्थित किसान आश्रम के पास आरोपी के क्वार्टर से पुलिस को पीछे चढ़ने के लिए ईंटें और बाउंड्रीवॉल के पास एक कुर्सी मिली है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी क्लर्क उदेश की छुट्टियां रद्द कर उसे निलंबित कर दिया है।

पारिवारिक जीवन में बाधा डालने से परेशान होकर की थी हत्या

हिसार के डीएसपी तनुज शर्मा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि मृतका डॉ. भावना और आरोपी उदेश के बीच प्रेम-प्रसंग था। भावना द्वारा उसकी पारिवारिक जीवन में बाधा डालने से परेशान होकर उदेश ने उसे जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और बरामद मोबाइल फोन को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने पर और भी सबूत सामने आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें

झाड़ियों में मिला भावना का मोबाइल… जिसमें छिपे कई राज; हत्या के बाद गांव भाग गया था आरोपी

परिजनों ने जान को खतरा बताया

उधर, डॉ. भावना की मां गायत्री यादव ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटी के हत्यारे को न्याय दिलाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगी। गायत्री ने यह भी कहा कि उदेश को बचाने के लिए उसके परिजन कई तरह की मनगढ़ंत कहानियां बना रहे हैं और उन पर मामले को रफा-दफा करने का सामाजिक दबाव डाला जा रहा है। रविवार को मृतका डॉ. भावना के परिजनों ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने मामले की जांच जयपुर या कोटपूतली-बहरोड़ में करवाने की मांग की है।

Hindi News / Alwar / शादी के बाद पत्नी से करने लगा इतना प्यार की पति ने अपनी गर्लफ्रेंड भावना को लगा दिया ठिकाने; अब हुआ बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो