scriptयूपी में बदमाश का एनकाउंटर, ज्वेलर्स के कातिल ने दरोगा की पिस्टल छीनकर चलाई गोली, जवाबी एक्‍शन में मारा गया | A vicious criminal was killed in an encounter in Agra… He had shot the owner of a jewellery showroom 4 days ago | Patrika News
आगरा

यूपी में बदमाश का एनकाउंटर, ज्वेलर्स के कातिल ने दरोगा की पिस्टल छीनकर चलाई गोली, जवाबी एक्‍शन में मारा गया

उत्तर प्रदेश के आगरा में ज्वेलरी शोरूम में लूट और मालिक की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। इस आरोपी ने दिनदहाड़े बालाजी ज्वैलर्स में अपने साथियों के साथ धावा बोला था।

आगराMay 06, 2025 / 10:12 am

Aman Pandey

Agra encounter,jewellery showroom loot,Balaji Jewellers robbery,Vinay Chaudhary murder,Sikandra police station,Agra crime news,criminal Aman encounter,UP police action,daylight robbery Agra

आगरा में ज्वेलर्स के शोरूम में लूटपाट और कारोबारी की हत्या करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।

आगरा के बालाजी ज्वेलर्स में लूट और दुकान के मालिक योगेश चौधरी की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अमन को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इस आरोपी ने 4 दिन पहले बालाजी ज्वैलर्स में अपने साथियों के साथ धावा बोला था और लूट के दौरान शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

संबंधित खबरें

पुलिस को 72 घंटे का मिला था अल्टीमेटम

सिकंदरा में दो मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूटपाट की थी। बदमाशों ने 22 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात लूटे थे।बदमाशों ने भागते समय शोरूम मालिक योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद कारोबारियों में आक्रोश फैल गया था। उन्होंने पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।

ऐसे लगा आरोपियों का सुराग

वारदात के खुलासे में लगी टीम ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले। इस दौरान पुलिस को बदमाशों की पुख्ता जानकारी मिली।पुलिस ने लुटेरों की बाइक के नंबर के आधार पर एक युवक को पकड़ा। उसी ने तीनों आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

बदमाश ने दरोगा की पिस्टल छीनकर की फायरिंग

पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह आरोपी को लेकर पुलिस लूट की ज्वेलरी बरामद करने जा रही थी। तभी आरोपी अमन ने दरोगा की पिस्टल छीनकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन को गोली लग गई। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एनकाउंटर सिकंदरा के अंसल API में बन रहे फ्लैट के पास हुआ।
यह भी पढ़ें

पीड़िता की आंखें बंद होने के बाद खुली पुलिस की आंखें, थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक निलंबित, आईजी रेंज बोले…

पुलिस ने अमन के भाई सुमित को भी गिरफ्तार किया है। ये जगदीशपुरा थाना के बिचपुरी के मघटई के रहने वाले हैं। एक अन्य आरोपी फारुख भी इसी गांव का है, जो अभी फरार है। गिरवी घर छुड़ाने के लिए 2 भाइयों अमन और सुमित ने फारूख के साथ मिलकर 20 लाख रुपए की ज्वेलरी लूटी थी। 

Hindi News / Agra / यूपी में बदमाश का एनकाउंटर, ज्वेलर्स के कातिल ने दरोगा की पिस्टल छीनकर चलाई गोली, जवाबी एक्‍शन में मारा गया

ट्रेंडिंग वीडियो