scriptदादी को रिश्ते में पोते से हुआ प्यार, पति को छोड़ रचा ली शादी, शर्मसार हुआ परिवार | Grandmother fell in love with her grandson, left her husband and got married, the family was embarrassed | Patrika News
अम्बेडकर नगर

दादी को रिश्ते में पोते से हुआ प्यार, पति को छोड़ रचा ली शादी, शर्मसार हुआ परिवार

कहा जाता है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती, न ही वह किसी रिश्ते की दीवार को मानता है। कुछ दिन पहले अलीगढ़ में सास-दामाद के प्रेम प्रसंग की खबर ने सनसनी मचाई थी, वहीं अब अंबेडकरनगर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यहां एक 52 वर्षीय महिला ने अपने रिश्तेदार पोते के साथ भागकर शादी रचा ली।

अम्बेडकर नगरApr 25, 2025 / 05:02 pm

Prateek Pandey

ambedkar nagar news
अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया गांव की यह प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। गांव में रहने वाले चंद्रशेखर नामक व्यक्ति की पत्नी इंद्रावती अचानक घर से गायब हो गई थी। चंद्रशेखर दूसरे शहर में रहकर मजदूरी करते हैं और वहीं से अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करते हैं। 10 दिन पहले जब उनकी पत्नी गायब हुई तो उन्होंने आस-पास पता लगाया, तब सामने आया कि उनकी पत्नी का गांव के ही 25 वर्षीय युवक से प्रेम संबंध चल रहा था।

दादी 52 की रिश्तेदार पोता 25 का

महिला की उम्र जहां 52 वर्ष है, वहीं उसका प्रेमी मात्र 25 वर्ष का है। महिला के पति चंद्रशेखर ने बताया कि उनकी शादी इंद्रावती से करीब 20 साल पहले हुई थी। यह इंद्रावती की दूसरी शादी थी। पहले पति से एक बेटी है, जबकि चंद्रशेखर से दो बेटे और एक बेटी हैं। चंद्रशेखर ने बताया कि कुछ समय से पत्नी का व्यवहार उनके प्रति बदल गया था, वह न ठीक से बात करती थी और न ही किसी बात पर ध्यान देती थी।
यह भी पढ़ें

यूपी बोर्ड में छात्राओं का रहा दबदबा, 10वीं में 93.87 तो 12वीं में 86.37 प्रतिशत ने मारी बाजी

पति चंद्रशेखर ने सुनाई आपबीती

चंद्रशेखर का दावा है कि पत्नी और उसका प्रेमी मिलकर परिवार को नुकसान पहुंचाने की योजना भी बना रहे थे, लेकिन समय रहते उसे इस साजिश की भनक लग गई। फिर महिला युवक के साथ भाग गई और गोविंद साहब मंदिर में विवाह कर लिया। चंद्रशेखर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कहा कि यदि दोनों बालिग हैं और साथ रहना चाहते हैं तो वे कुछ नहीं कर सकते। अब महिला के पति ने कहा, “वो अब हमारे लिए मर चुकी है, उसने हमारे साथ धोखा किया।” महिला की इस घटना से पूरा परिवार शर्मसार है।

Hindi News / Ambedkar Nagar / दादी को रिश्ते में पोते से हुआ प्यार, पति को छोड़ रचा ली शादी, शर्मसार हुआ परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो