scriptBJP victory rally: Video: जीत के बाद भाजपा ने शहर में निकाला विजय जुलूस, मेयर से लेकर पार्षद तक शामिल | BJP victory rally: After the victory, BJP took out a victory procession | Patrika News
अंबिकापुर

BJP victory rally: Video: जीत के बाद भाजपा ने शहर में निकाला विजय जुलूस, मेयर से लेकर पार्षद तक शामिल

BJP victory rally: नगरीय निकाय चुनाव को घोषित हुआ रिजल्ट, भाजपा के खाते में 31 वार्ड, कांग्रेस के खाते में 15 तो निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में आए 2 वार्ड

अंबिकापुरFeb 15, 2025 / 04:06 pm

rampravesh vishwakarma

BJP victory rally: जीत के बाद भाजपा ने शहर में निकाला विजय जुलूस, मेयर से लेकर पार्षद तक शामिल

BJP Ambikapur Mayor Manjusha Bhagat

अंबिकापुर. नगर निगम अंबिकापुर में भाजपा ने 10 साल बाद फिर अपना परचम लहराया है। भाजपा ने मेयर चुनाव 11 हजार 63 वोटों से जीत लिया है। भाजपा प्रत्याशी मंजूषा भगत (BJP victory rally) ने 2 बार के महापौर डॉ. अजय तिर्की को हराया। वे अंबिकापुर निगम की पहली महिला मेयर भी बनीं। वहीं शहर के 48 वार्डों में से भाजपा ने 31 वार्डों में भी जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस ने 15 वार्ड व निर्दलीय प्रत्याशियों ने 2 वार्ड जीते।

संबंधित खबरें

अंबिकापुर निगम में जीत के बाद भाजपा ने शहर में विजयी जुलूस (BJP victory rally) निकाला। सुसज्जित वाहन में सवार होकर नवनिर्वाचित मेयर मंजूषा भगत शहर की सडक़ों पर निकलीं।

BJP victory rally: जीत के बाद भाजपा ने शहर में निकाला विजय जुलूस, मेयर से लेकर पार्षद तक शामिल
BJP mayor
उनके साथ अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज समेत अन्य नेता व पदाधिकारी थी। सभी ने हाथ जोडक़र शहर की जनता का आभार (BJP victory rally) जताया। इस दौरान काफी संख्या में पदाधिकारी पैदल ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते नजर आए।
यह भी पढ़ें

Nikay Chunav Results 2025: हार के बाद पूर्व डिप्टी सीएम टीएस का बयान आया सामने, हार की ली जिम्मेदारी, बोले- वोटिंग के पीछे जनता की ये है सोच

BJP victory rally: पार्षद भी रैली में हुए शामिल

विजय जुलूस में भाजपा के जीते हुए पार्षद भी शामिल हुए। वे महापौर के पीछे-पीछे कार में सवार होकर निकले और जनता का अभिवादन (BJP victory rally) कर आभार जताया। 10 साल बाद शहर में सरकार बनाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Hindi News / Ambikapur / BJP victory rally: Video: जीत के बाद भाजपा ने शहर में निकाला विजय जुलूस, मेयर से लेकर पार्षद तक शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो