scriptLand fraud: राजस्व मंडल का फर्जी आदेश तैयार कर जमीन फर्जीवाड़ा का मामला, मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार | Case of land fraud by preparing fake order of Revenue Board: Main accused arrested from Uttar Pradesh | Patrika News
अंबिकापुर

Land fraud: राजस्व मंडल का फर्जी आदेश तैयार कर जमीन फर्जीवाड़ा का मामला, मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

Land fraud: तहसीलदार ने कोतवाली में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, शहर व शहर से लगे गांव में राजस्व प्रकरणों में राजस्व मंडल के आदेश मिले थे संदिग्ध, जांच में मामला पाया गया था सही

अंबिकापुरMar 31, 2025 / 09:11 pm

rampravesh vishwakarma

Land fraud: राजस्व मंडल का फर्जी आदेश तैयार कर जमीन फर्जीवाड़ा का मामला: मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

Land fraud accused Md. Dastgeer Ansari

अंबिकापुर. राजस्व मंडल का फर्जी आदेश (Land fraud) बनाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। 6 सितंबर 2024 को कोतवाली थाने में अंबिकापुर तहसीलदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि पक्षकार अशोक अग्रवाल के खिलाफ पारित आदेश दस्तावेज संदेहास्पद है।
दूसरे मामले में पक्षकार मो. फारुख, अंबिकापुर प्रति भगतु राम आवेदित भूमि ग्राम मानिकप्रकाशपुर तहसील अंबिकापुर के राजस्व प्रकरणों (Land fraud) में राजस्व मंडल के आदेश संदिग्ध मिले थे। दोनों प्रकरणों में राजस्व मंडल बिलासपुर के आदेश दस्तावेज संदेहास्पद मिलने पर पारित आदेश दस्तावेजों की जांच कराई गई।
जांच में पाया गया कि राजस्व मंडल बिलासपुर छत्तीसगढ़ के पारित आदेश में कूटरचना कर आदेशों को बदला गया है। दोनों मामलों (Land fraud) में पुलिस ने धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) का अपराध दर्ज किया था। पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी मो. फारूक निवासी अंबिकापुर को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में पता चला कि मामले का मास्टर माइंड मो. दस्तगीर अंसारी है, जिसने आदेशों में हेराफेरी की थी। पुलिस ने मो. दस्तगीर अंसारी को बिंढमगंज, उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है।

मो. दस्तगीर अंसारी मूलत: रामानुजगंज का निवासी है। आरोपी की अन्य मामलों (Land fraud) में संलिप्तता की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी मो. दस्तगीर के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें

Transporter beaten case: Video: ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई का मामला गरमाया, हिन्दू संगठनों ने किया एसपी कार्यालय का घेराव, 24 घंटे का अल्टीमेटम

Land fraud: भाजपा नेता ने की रिमांड पर लेने की मांग

इस मामले (Land fraud) में भाजपा नेता व पार्षद आलोक दुबे ने आरोपी मो. दस्तगीर अंसारी को रिमांड पर लेकर अन्य जमीनों के फर्जीवाड़े में पूछताछ करने की मांग की है। उनका कहना है कि आरोपी ने सरगुजा, बलरामपुर व सूरजपुर जिले के 3000 एकड़ जमीनों की ऋण पुस्तिका तैयार करने के बाद राजस्व मंडल के आदेशों में कूटरचना कर फर्जीवाड़ा किया है।
वर्ष 2012 में उन्होंने दस्तगीर अंसारी द्वारा बलरामपुर जिले के इंदरपुर खोरी में 250 एकड़ तथा लुंड्रा के रिरी गांव में 1100 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़े को उजागर कर शासकीय मद में दर्ज करवाया था।

Hindi News / Ambikapur / Land fraud: राजस्व मंडल का फर्जी आदेश तैयार कर जमीन फर्जीवाड़ा का मामला, मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो