scriptCommits suicide: ब्वायफ्रेंड से मोबाइल पर बात करने के बाद 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, मां ने किया ये खुलासा | Commits suicide: 11 girl commits suicide after talk with boyfriend | Patrika News
अंबिकापुर

Commits suicide: ब्वायफ्रेंड से मोबाइल पर बात करने के बाद 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, मां ने किया ये खुलासा

Commits suicide: प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला, मां के साथ गई थी काम करने, तबियत ठीक नहीं होने पर मां ने भेज दिया था घर, लौटी तो कर चुकी थी आत्महत्या

अंबिकापुरApr 01, 2025 / 08:39 pm

rampravesh vishwakarma

Commits suicide: ब्वायफ्रेंड से मोबाइल पर बात करने के बाद 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, मां ने किया ये खुलासा

Demo pic

अंबिकापुर। पत्थलगांव की एक किशोरी ने अज्ञात कारण से फांसी (Commits suicide) लगा ली थी। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में किशोरी की मां का कहना है कि आत्महत्या से पूर्व किशोरी ने मोबाइल से प्रेमी से बात की थी। इसके बाद ही यह खौफनाक कदम उठाया।

संबंधित खबरें

जशपुर जिले के पत्थलगांव निवासी 16 वर्षीय एक किशोरी (Commits suicide) ने कुछ दिन पूर्व 11वीं की परीक्षा दी थी। 29 मार्च को वह काम करने के लिए मां के साथ गांव से लगे सरईपारा गई थी। तबियत ठीक नहीं होने पर मां ने उसे घर भेज दिया था। घर पहुंचे के बाद छात्रा ने भीतर से दरवाजा बंद कर लिया और फांसी लगा ली।
परिजन ने उससे दरवाजा खोलवाने की कोशिश की लेकिन उसने नहीं खोला। परिजन दरवाजे को तोडक़र कमरे में गए तो वह फांसी (Commits suicide) पर लटकी थी। परिजन ने उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया था। यहां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Transporter beaten case: Video: ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई मामलें में पूर्व डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कही ये बातें, गृहमंत्री से मिले भाजपाई

Commits suicide: मां बोली- मोबाइल पर कर रही थी बात

बेटी की मौत से स्तब्ध उसकी मां का कहना है कि उसने घटना से पूर्व एक युवक से फोन पर बात की थी। इसके बाद पता नहीं उसने क्यों फांसी लगा ली। मामला प्रेम-प्रसंग (Commits suicide) का बताया जा रहा है।

Hindi News / Ambikapur / Commits suicide: ब्वायफ्रेंड से मोबाइल पर बात करने के बाद 11वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, मां ने किया ये खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो