scriptCG big crime: पति था जेल में और बच्चे की सर्पदंश से मौत, 2 भाइयों ने धोखे से ले लिए मुआवजे में मिले 4 लाख, करते रहे बलात्कार, काट दी अंगुली | CG big crime: 2 brothers took 4 lakhs of compensation, kept raping with woman | Patrika News
अंबिकापुर

CG big crime: पति था जेल में और बच्चे की सर्पदंश से मौत, 2 भाइयों ने धोखे से ले लिए मुआवजे में मिले 4 लाख, करते रहे बलात्कार, काट दी अंगुली

CG big crime: बलात्कार पीडि़त महिला ने दिया बच्चे को जन्म, अब हो चुकी है 4 साल की, पति के जेल से छूटने के बाद महिला ने दी जानकारी, पीडि़त दंपती ने एसपी से की मामले की शिकायत, चल रही है जांच

अंबिकापुरMay 06, 2025 / 06:18 pm

rampravesh vishwakarma

CG big crime: पति था जेल में और बच्चे की सर्पदंश से मौत, 2 भाइयों ने धोखे से ले लिए मुआवजे में मिले 4 लाख, करते रहे बलात्कार, काट दी अंगुली

Husband-wife reached in SP office

अंबिकापुर. सरगुजा जिले में दो भाइयों द्वारा एक महिला का दैहिक शोषण (CG big crime) किए जाने का मामला सामने आया है। पति एक मामले में 14 वर्षों से जेल में था। इसका फायदा उठाकर दोनों भाई डरा-धमका कर महिला से बलात्कार करते रहे। इतना ही नहीं, वर्ष 2021 में सर्पदंश से पीडि़ता के मासूम बेटे की मौत हो गई थी। शासन द्वारा क्षतिपूर्ति राशि 2022 में दी गई थी। उक्त रुपए को भी दोनों भाइयों ने महिला से ठगी कर ली थी।
महिला का पति वर्ष 2023 में जेल से निकला तो पीडि़ता उसे ने मामले (CG big crime) की जानकारी दी। महिला का पति ने जब दोनों भाइयों से रुपए के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने घर में बंद कर उससे मारपीट की तथा उसकी अंगुली भी काट दी। पीडि़त दंपति ने मामले की शिकायत एसपी से मंगलवार को कर कार्रवाई की मांग की है।
पीडि़त दंपती ने एसपी को दिए लिखित शिकायत पत्र में कहा है कि वर्ष 2021 में पुत्र की मौत सर्पदंश से हो गई थी। मासूम बेटे की आकस्मिक मौत (CG big crime) के बाद वर्ष 2022 में शासन द्वारा 4 लाख रुपए क्षतिपूर्ति राशि दी गई थी, जिसे ग्रामीण बैंक में जमा कराया गया था।
इस घटना से पूर्व से ही महिला का पति किसी मामले में जेल में बंद था। इधर महिला के खाते में 4 लाख रुपए क्षतिपूर्ति राशि मिलने की जानकारी गांव के ही 2 भाइयों को लगी। दोनों भाइयों ने पीडि़ता को बताया कि बैंक में कम ब्याज मिलेगा, हमलोग तुम्हे ज्यादा ब्याज (CG big crime) देंगे।
इस पर महिला दोनों भाइयों के झांसे में आ गई और दोनों के साथ बैंक जाकर 3 लाख 92 हजार 855 रुपए निकालकर उन्हें दे दिए। इसके बाद से दोनों भाई पीडि़ता को डरा-धमका कर बलात्कार (CG big crime) भी करते रहे। महिला लोक लाज के डर से इसकी जानकारी घर वालों को नहीं दे रही थी। इस बीच महिला गर्भवती भी हो गई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची भी अब 4 वर्ष की हो गई है।
ये भी पढ़ें: Tehsildar suspended: फर्जी तरीके से जमीन बिक्री और पहाड़ी कोरवा बुजुर्ग की आत्महत्या मामले में तहसीलदार निलंबित

14 वर्ष बाद जेल से आया तो चला पता

14 वर्ष 7 माह बाद जब जेल से सजा काटकर (CG big crime) वर्ष 2023में पीडि़ता का पति घर आया तो पत्नी ने घटना की जानकारी उसे दी। 19 अपै्रल 2024 को पीडि़ता का पति बैंक स्टेटमेंट लेकर दोनों भाइयों के पास गया और कहा कि तुम दोनों ने बहला-फुसलाकर मेरी पत्नी से 4 लाख रुपए निकलवाकर रख लिया है।
यह बात सुनते ही दोनों भाइयों ने टांगी से उसके ऊपर हमला कर दिया। इससे उसके हाथ की अंगूली भी कट गई है। दंपती की शिकायत पर एसपी द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें: TI become SI: टीआई कलीम खान का आईजी ने किया डिमोशन, बनाया एसआई, महिला ने रुपए मांगने व शारीरिक शोषण का लगाया था आरोप

CG big crime: जांच के बाद करेंगे कार्रवाई

इस मामले (CG big crime) में एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो का कहना है कि दंपती द्वारा मामले की शिकायत की गई है। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ambikapur / CG big crime: पति था जेल में और बच्चे की सर्पदंश से मौत, 2 भाइयों ने धोखे से ले लिए मुआवजे में मिले 4 लाख, करते रहे बलात्कार, काट दी अंगुली

ट्रेंडिंग वीडियो