scriptCG murder case: भाभी को बनाकर रखा था पत्नी, फिर पत्थर से हत्या कर हो गया था फरार, 18 दिन बाद गिरफ्तार | CG murder case: Sister-in-law murder accused arrested | Patrika News
अंबिकापुर

CG murder case: भाभी को बनाकर रखा था पत्नी, फिर पत्थर से हत्या कर हो गया था फरार, 18 दिन बाद गिरफ्तार

CG murder case: छेरता त्यौहार में चावल नहीं लाने को लेकर दोनों के बीच हुआ था विवाद, घर से बाहर जाने के दौरान दे मारा था पत्थर, शराब के नशे में भी अक्सर करते थे झगड़ा

अंबिकापुरFeb 01, 2025 / 07:09 pm

rampravesh vishwakarma

CG murder case: भाभी को बनाकर रखा था पत्नी, फिर पत्थर से हत्या कर हो गया था फरार, 18 दिन बाद गिरफ्तार

Murder accused arrested

अंबिकापुर. शराब के नशे में पत्थर से हमला कर पत्नी की हत्या (CG murder case) करने वाले आरोपी को पुलिस ने 18 दिन बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दरअसल आरोपी ने अपनी भाभी को 3 माह से पत्नी बनाकर रखा था। 12 जनवरी की रात को छेरता में चावल नहीं लाने के विवाद पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद फरार हो गया था। आरोपी के छोटे भाई की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुटी थी। इसी बीच पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लखनपुर थाना क्षेत्र निवासी देवचंद्र दास की शादी मानकुंवर से हुई थी। 3 महीने पूर्व देवचंद्र के सौतेले छोटे भाई कुन्नी चौकी के गाम तेंदुघाट निवासी विष्णु दास के साथ भाग गई थी। फिर दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। विष्णु दास व मानकुंवर के बीच शराब के नशे में अक्सर विवाद (CG murder case) होता रहता था, इस पर विष्णु उसके साथ मारपीट भी करता था।
CG murder case: भाभी को बनाकर रखा था पत्नी, फिर पत्थर से हत्या कर हो गया था फरार, 18 दिन बाद गिरफ्तार
Wife murder
12 जनवरी की रात दोनों शराब के नशे में थे। इसी बीच छेरता त्यौहार में चावल नहीं लाने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस पर मानकुंवर घर से बाहर जाने लगी। यह देख विष्णु दास ने उसका पीछा किया और पत्थर फेंक कर सिर पर प्रहार कर दिया।
गंभीर चोट लगने से वह गिरकर बेहोश हो गई। इसके बाद उसे उठाकर घर लाया। सिर से काफी मात्रा में खून बह जाने से उसकी मौत (CG murder case) हो गई थी। यह देख विष्णु दास फरार हो गया था।
यह भी पढ़ें

Pregnant wife murder: चरित्र शंका पर गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर हत्या, ससुराल पहुंचा और बाहर बुलाकर मार डाला

CG murder case: छोटा भाई घर पहुंचा तो देखी लाश

13 जनवरी की सुबह विष्णु दास का छोटा भाई सिया दास झाड़ू लेने पहुंचा तो देखा कि मानकुंवर खून से लथपथ मृत पड़ी थी। इसकी सूचना उसने कुन्नी चौकी में दी थी। उसने बताया था कि उसके बड़े भाई विष्णु ने ही हत्या (CG murder case) की होगी। पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन में जुटी थी। इसी बीच पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने पत्थर से प्रहार कर पत्नी की हत्या (CG murder case) की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी कुन्नी सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक बलभद्र सिंह, आरक्षक राजेंद्र लकड़ा, गोविन्द टोप्पो, राजकुमार व मान सिंह शामिल रहे।

Hindi News / Ambikapur / CG murder case: भाभी को बनाकर रखा था पत्नी, फिर पत्थर से हत्या कर हो गया था फरार, 18 दिन बाद गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो