scriptCollege girl kidnapped: बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा बोली- पापा, कार सवार 3-4 लडक़े मेरा अपहरण कर ले जा रहे हैं, फिर स्वीच ऑफ हो गया मोबाइल | College girl kidnapped: BA second year girl student kidnapped in car | Patrika News
अंबिकापुर

College girl kidnapped: बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा बोली- पापा, कार सवार 3-4 लडक़े मेरा अपहरण कर ले जा रहे हैं, फिर स्वीच ऑफ हो गया मोबाइल

College girl kidnapped: शहर के राजमोहिनी देवी गल्र्स कॉलेज के पास दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, छात्रा के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक संदिग्ध को लिया हिरासत में, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे

अंबिकापुरMar 08, 2025 / 08:53 pm

rampravesh vishwakarma

College girl kidnapped: बीए सेकेंड ईयर की छात्रा बोली- पापा, कार सवार 3-4 लडक़े मेरा अपहरण कर ले जा रहे हैं, फिर स्वीच ऑफ हो गया मोबाइल

Demo pic

अंबिकापुर. राजमोहिनी देवी गल्र्स कॉलेज के पास से शनिवार की शाम करीब 4.30 बीकॉम सेकेंड ईयर में अध्ययनरत एक छात्रा के अपहरण (College girl kidnapped) का मामला सामने आया है। कार सवार 3-4 युवकों द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है। युवती ने अपने मोबाइल से अपहरण की सूचना पिता को दी, इसके बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। युवती के भाई ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मामले में पुलिस ने एक संदेही को भी हिरासत में लिया है।
शहर के बौरीपारा इलाका निवासी बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा (College girl kidnapped) शनिवार को राजमोहिनी देवी गल्र्स कॉलेज गई थी। छात्रा ने शाम करीब 4.30 बजे अपने पिता के मोबोइल पर फोन कर बताया कि मुझे 3-4 युवक अपहरण कर कहीं ले जा रहे हैं। इसके बाद पीडि़ता का मोबाइल बंद हो गया। परिजन उसके नंबर पर संपर्क करते रहे, लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा।
इसके बाद युवती के भाई (College girl kidnapped) ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। परिजन ने जिस युवक पर संदेह जताया है, उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें

Girl raped: Video: पिकनिक स्पॉट से युवती को अगवा कर रेप, 2 भाइयों व बहन के साथ की मारपीट, 3 गिरफ्तार

College girl kidnapped: कार में सवार होकर आए थे आरोपी

बदमाशों ने दिन दहाड़े गल्र्स कॉलेज के पास से वारदात (College girl kidnapped) को अंजाम दिया। युवती वह कॉलेज से बाहर निकली ही थी कि बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया।
शिकायत के बाद पुलिस बदमाशों के भागने के संदिग्ध रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। मामले में एएसपी का कहना है कि पीडि़ता के भाई की शिकायत पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है।

Hindi News / Ambikapur / College girl kidnapped: बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा बोली- पापा, कार सवार 3-4 लडक़े मेरा अपहरण कर ले जा रहे हैं, फिर स्वीच ऑफ हो गया मोबाइल

ट्रेंडिंग वीडियो