अंबिकापुर. दरिमा थाना क्षेत्र के ग्रााम सखौली निवासी युवक ने रविवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या (Commits suicide) से पूर्व उसने सोशल मीडिया पर स्टेट्स लगाया था। जिसमें लिखा था ‘माई लास्ट डे। सब कोई पता कर आ जाना। अब तो आ जा यार, सीने से लगा जा यार’। सूचना पर दरिमा पुलिस ने सोमवार की सुबह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले को प्रेम-प्रसंग से जोडक़र देखा जा रहा है।
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम सखैली पारा निवासी विद्यासागर विश्वकर्मा (22) रविवार की रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। सोमवार की सुबह जब वह नहीं उठा तो परिजन ने दरवाजा खटखटाने लगे। तब भी नहीं उठा तो परिजन दरवाजा तोडक़र (Commits suicide) अंदर घुसे तो सभी दंग रह गए।
विद्यासागर फांसी (Commits suicide) के फंदे पर लटका मिला। वहीं कमरे में मोबाइल पर सैड सॉन्ग बज रहा था। परिजन ने मामले की जानकारी दरिमा पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त किया है।
पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त किया है। युवक ने आत्महत्या (Commits suicide) करने से पूर्व अपने मोबाइल से फेसबुक पर स्टेट्स लगाया था। जिसमें लिखा है ‘माई लास्ट डे। सब कोई पता कर आ जाना। अब तो आ जा यार, सीने से लगा जा यार’।
मामला प्रेम-प्रसंग से जोडक़र देखा जा रहा है। युवक बीए सेकेंड ईयर तक की पढ़ाई की थी। इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। हालांकि वो प्राइवेट छात्र के रूप में बीए फाइनल ईयर की परीक्षा की तैयार कर रहा था।
एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो का कहना है कि दरिमा थाना क्षेत्र निवासी विद्यासागर ने रविवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या (Commits suicide) कर ली है। मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त किया है।
Hindi News / Ambikapur / Commits suicide: सुसाइड करने से पहले युवक ने FB पर लगाया स्टेट्स, लिखा- माई लास्ट डे, मोबाइल पर बज रहा था सैड सॉंग- See Video