scriptCricket news: मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता: रोमांचक मुकाबले में रायगढ़ की 1 रन से जीत | Cricekt news: Raigarh wins by 1 run in a thrilling match | Patrika News
अंबिकापुर

Cricket news: मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता: रोमांचक मुकाबले में रायगढ़ की 1 रन से जीत

Cricket news: शहर के गांधी स्टेडियम में खेली जा रही है सबसे बड़ी इनामी राशि वाली क्रिकेट प्रतियोगिता

अंबिकापुरFeb 22, 2025 / 09:11 pm

rampravesh vishwakarma

Cricket news: मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता: रोमांचक मुकाबले में रायगढ़ की 1 रन से जीत

Maa Mahamaya cup cricket tournament

अंबिकापुर। शहर के गांधी स्टेडियम में आयोजित मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket news) सीजन-6 में शनिवार को 3 मैच खेले गए। इसमें रायगढ़ (धरमजयगढ़) की टीम ने 2 मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। पहले मैच में रायगढ़ ने जहां चिरमिरी को हराया, जबकि दूसरे मैच में उसने प्रेमनगर पर 1 रन से जीत दर्ज की। दोनों ही मैच काफी रोमांचक रहे, इसका दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। प्रतियोगिता के सभी मुकाबले यूट्यूब पर लाइव दिखाए जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

मां महामाया क्रिकेट समिति अंबिकापुर के तत्वावधान में शहर के गांधी स्टेडियम में मां महामाया कप ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket news) के सीजन-6 मुकाबले का शुभारंभ हो चुका है। 21 फरवरी को नागरिक इलेवन व लिजेंड इलेवन के मध्य उद्घाटन मैच खेला गया।
इसमें लिजेंड इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 70 रन बनाए। टीम की ओर से प्रशांत शर्मा ने 30 रनों की पारी खेली। नागरिक इलेवन ने यह मैच 7वें ओवर में जीत लिया। उद्घाटन अवसर पर अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित पार्षद मनीष सिंह व अधिवक्ता संजय अंबष्ट उपस्थित रहे।
उन्होंने समिति को आयोजन (Cricket news) के लिए शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को 3 लाख 66 हजार 666 रुपए नकद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 1 लाख 66 हजार 666 रुपए नकद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Air service canceled: अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा सप्ताहभर से रद्द, तकनीकी खराबी बताई जा रही है वजह

प्रेमनगर ने जीता पहला मुकाबला

22 फरवरी को प्रतियोगिता (Cricket news) के तहत 3 मैच खेले गए। पहला मैच प्रेमनगर व अखोरा की टीम के मध्य खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रेमनगर की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 131 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अखोरा की टीम 65 रन पर ही सिमट गई। प्रेमनगर टीम के प्रेम दास को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
यह भी पढ़ें

Car accident: महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु, अचानक रास्ते में आ गया सियार और पलट गई कार, 1 की मौत, 4 घायल

Cricket news: रायगढ़ ने जीते 2 मैच

दूसरा मुकाबला रायगढ़ व चिरमिरी की टीमों के मध्य खेला (Cricket news) गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए चिरमिरी की टीम ने 10 ओवरों में 88 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायगढ़ की टीम ने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर यह मैच जीता। एक समय रायगढ़ की टीम मैच में पिछड़ गई थी, लेकिन अंतिम के बल्लेबाजों ने अंतिम ढाई ओवर में 5 छक्के लगाकर मैच जीत लिया।
तीसरा मुकाबला रायगढ़ व प्रेमनगर के मध्य खेला गया। इसमें रायगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कैलाश की अद्र्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 8 ओवरों में 98 रन बनाए। प्रेमनगर की टीम ने शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा किया। अंतिम ओवर में उसे जीत के लिए 23 रनों की जरूरत थी।
ऐसे में लग रहा था कि रायगढ़ यह मुकाबला (Cricket news) आसानी से जीत जाएगा, लेकिन प्रेमनगर के बल्लेबाजों ने 3 छक्के लगाकर 21 रन बना डाले। इस तरह से यह रोमांचक मुकाबला रायगढ़ की टीम ने 1 रन से जीता। कैलाश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Hindi News / Ambikapur / Cricket news: मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता: रोमांचक मुकाबले में रायगढ़ की 1 रन से जीत

ट्रेंडिंग वीडियो