लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटिंदा गोरेया घुटरापारा आनंद बरवा पिता बलदेव बरवा 45 वर्ष (Drowned in dam) ने कुंवरपुर बांध में मछलियां पकडऩे जाल डाला था। 23 फरवरी की अलसुबह वह बांध में जाल में फंसी मछलियों को निकालने गया था।
लेकिन सुबह 8 बजे तक वह घर वापस नहीं लौटा, इसके बाद उसके बेटे चंद्र बरवा और सोनू बरवा बांध की तरफ देखने गए। बांध के किनारे टायर का ट्यूब पड़ा मिला इसके बाद बांध में डाले गए जाल को खींचकर बाहर खींचने पर आनंद बरवा का पैर जाल में फंसा (Drowned in dam) हुआ था।
इसके बाद उसे निकालकर (Drowned in dam) घर ले जाया गया और यहां उसकी सेंकाई की जा रही थी। लेकिन तब तक आनंद बरवा की मौत हो चुकी थी।
Drowned in dam: डूबकर हो गई मौत
घटना की सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद पीएम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया। आशंका जताई जा रही है कि मछली मारने के दौरान पैर में जाल फंसने से पानी में डूबने (Drowned in dam) से उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।