मां महामाया समिति अंबिकापुर द्वारा शहर के गांधी स्टेडियम में मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-6 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता (Cricket news) के तीसरे दिन 23 फरवरी को पहला मैच मल्टी इलेवन व जूनियर इलेवन नवागढ़ अंबिकापुर की टीमों के मध्य खेला गया।
इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जूनियर इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में इस प्रतियोगिता का अब तक का सबसे विशाल स्कोर 156 रन बनाए। टीम के खिलाड़ी सुल्तान ने 20 गेंदों में 50 रन जबकि अंत के ओवरों में दमदम राज ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 49 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मल्टी इलेवन की टीम 9 विकेट पर 107 रन ही बना पाई। जूनियर इलेवन ने यह मैच 49 रनों से जीता। खिलाड़ी दमदम राज को मैन ऑफ द मैच (Cricket news) से पुरस्कृत किया गया।
Cricket news: सुमित व शुभम की पारी ने बांड इलेवन को जिताया
दूसरा मैच बांड इलेवन अंबिकापुर व जेसीसी अंबिकापुर के मध्य खेला गया। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीसी की टीम ने 10 ओवरों में 77 रन बनाए। टीम के लिए सर्वाधिक 18 रन शंकर ने बनाए। बांड इलेवन के गेंदबाज सुमित व राजा ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य (Cricket news) का पीछा करने उतरी बांड इलेवन की टीम को शुरुआती 3 ओवरों में ही 3 झटके लगे।
इसके बाद शुभम व सुमित ने पारी को संभाला। सुमित ने जहां ताबड़तोड़ रन बनाए, वहीं शुभम ने शुरु में सधी फिर बाद में आक्रामक शॉट लगाए। 7वें ओवर में 57 रन पर चौथे विकेट के रूप में शुभम (25) का विकेट गिरते ही विकेटों की झड़ी लग गई।
अंत में बांड इलेवन को 2 विकेट से जीत हासिल हुई। टीम के लिए सुमित ने 21 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेली। सुमित को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच (Cricket news) से पुरस्कृत किया गया।