पीडि़ता शहर के दर्रीपारा स्थित एसआरएस अस्पताल में हाउसकिपिंग का काम करती है। 9 मई को वह रात्रि ड्यूटी में थी। रात करीब 1 से 3 बजे के बीच अस्पताल के ही कर्मचारी विरेंद्र द्वारा पीडि़ता से कहा गया कि ओटी कॉम्पलेक्स में कुछ काम है, वहां चलो। जब वह वहां गई तो उसके साथ छेड़छाड़ (Crime news) करने लगा।
इस दौरान पीडि़ता वहां से किसी तरह भाग कर नीचे चली गई। उसके पीछे युवक भी वहां पहुंच गया और धमकी देने लगा कि अगर किसी को बताओगी तो नौकरी से निकलवा दूंगा। पीडि़ता ने डर से रात रात में किसी को कुछ नहीं बताया। सुबह उसने रिसेप्शन स्टाफ को घटना (Crime news) की जानकारी दी। इसके बाद दूसरे दिन पीडि़ता ड्यूटी नहीं गई।
ये भी पढ़ें: Huge road accident: बोलेरो ने बाइक सवार पिता-पुत्र समेत 3 को मारी टक्कर, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर Crime news: अस्पताल के मालिक को भी दी जानकारी
जब 2 दिन पीडि़ता ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो अस्पताल के इंचार्ज ने फोन कर पीडि़ता को ड्यूटी पर आने कहा। इस दौरान पीडि़ता ने घटना (Crime news) की जानकारी उसे दी।
पीडि़ता ने 11 मई को अस्पताल के मालिक डॉ. हर्षप्रीत को भी स्टाफ द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की जानकारी दी, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। अंत में पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।