आखिर क्यों भागे अब्दुल हमीद ?
हमीद पर पिछले साल शेख हसीना विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में शामिल होने और एक हत्या के मामले में जांच चल रही थी। आशंका है कि उनके पास देश छोड़ने की जानकारी पहले से थी और यह पूरा ऑपरेशन सुनियोजित था।
बांग्लादेश के 20वें राष्ट्रपति अब्दुल हमीद : एक नजर
अब्दुल हमीद बांग्लादेश के 20वें राष्ट्रपति रहे, जो 2013 से 2023 तक इस पद पर कार्यरत रहे। उनका जन्म 1 जनवरी 1944 को किशोरगंज जिले के मीठामोनी क्षेत्र में हुआ था। वह पेशे से वकील हैं और अवामी लीग पार्टी से जुड़े हुए हैं। अब्दुल हमीद ने 1970 में किशोरगंज से सांसद के रूप में राजनीति में कदम रखा। वे 7 बार सांसद चुने गए और 2009 से 2013 तक बांग्लादेश की राष्ट्रीय संसद के अध्यक्ष रहे। मार्च 2013 में, राष्ट्रपति जिल्लुर रहमान की बीमारी के कारण, हमीद को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया। उनकी कार्यवाहक अवधि के बाद, अप्रैल 2013 में उन्हें संविधान के तहत बांग्लादेश का राष्ट्रपति चुना गया।
अवामी लीग पर गिरा बैन का हथौड़ा (Awami League ban)!
हमीद से पहले, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भी देश से ( Sheikh Hasina exile)जा चुकी हैं, और उनके जाते ही अवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया गया। यूनुस सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि राजनीति में माफिया, मनी लॉन्ड्रिंग और मादक पदार्थों के नेटवर्क को खत्म करना उनका पहला लक्ष्य है।
बड़े सियासी उलटफेर के संकेत
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अब्दुल हामिद की यह ‘रात की उड़ान’ सिर्फ एक भागना नहीं, बल्कि बांग्लादेश में एक नई सत्ता संरचना के जन्म की आहट है। सवाल है -अगला कौन? सुलगते सवाल : अब आगे क्या ?
क्या हमीद को वापस लाया जाएगा? क्या हसीना की वापसी संभव है? क्या यूनुस की सरकार स्थायी होगी या फिर नया जनादेश मांगा जाएगा?
ये भी पढ़ें: मैक्सिको में मेयर पद की उम्मीदवार सहित 4 की लाइव प्रसारण के दौरान गोली मार कर हत्या