scriptEPF and ESIC scam case: विद्युत विभाग के पूर्व सीई, एसई व ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर, EPF व ESIC के 1.82 करोड़ रुपए का किया है गबन | EFP and ESIC scam case: FIR against CE, SE and contractor of Electricity Department | Patrika News
अंबिकापुर

EPF and ESIC scam case: विद्युत विभाग के पूर्व सीई, एसई व ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर, EPF व ESIC के 1.82 करोड़ रुपए का किया है गबन

EPF and ESIC scam case: न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराई गई है एफआईआर, आरटीआई कार्यकर्ता ने गबन मामले में न्यायालय में दायर किया था परिवाद

अंबिकापुरApr 29, 2025 / 09:10 pm

rampravesh vishwakarma

EPF and ESIC scam case: विद्युत विभाग के पूर्व सीई, एसई व ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर, EPF व ESIC के 1.82 करोड़ रुपए का किया है गबन

EPF

अंबिकापुर. विद्युत विभाग के ठेका कर्मचारियों के ईपीएफ व ईएसआईसी (EPF and ESIC scam case) की राशि के गबन के मामले में न्यायालय के आदेश पर पूर्व मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता सहित 3 अलग-अलग ठेका कंपनियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विद्युत विभाग के अधिकारियों पर ठेका कंपनियों के साथ मिलकर 1.82 करोड़ का गबन का आरोप है। आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी ने मामले की न्यायालय में परिवाद दायर किया था। न्यायालय के आदेश पर इन पर अपराध दर्ज किया गया है।
विद्युत विभाग में ठेका कर्मचारियों (EPF and ESIC scam case) के नियोजन के लिए मेसर्स आरके एसोसिएट्स, मैट्रिक सर्विस एवं गुरुकृपा ग्रुप को अधिकृत किया गया था।

आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी ने सीएसपीडीसीएल के पूर्व मुख्य अभियंता (सीई), अधीक्षण अभियंता (एसई) एवं ठेका कंपनी के संचालक के खिलाफ वेतन से ईपीएफ, बोनस एवं ईएसआईसी (EPF and ESIC scam case) की राशि में फर्जी बिल लगाकर 1 करोड़ 82 लाख रुपए की गड़बड़ी का आरोप लगाया था।
सीएसपीडीसीएल के अलग-अलग कार्यादेश पर ठेका कंपनी द्वारा भृत्य एवं कंप्यूटर ऑपरेटर विद्युत में वर्ष 2020 से 2022 तक नियोजित किए गए थे।

आरोप है कि 4 कार्यादेश के तहत ठेका कर्मचारियों के नियोजन में अधिकारियों ने वास्तविक उपस्थिति पत्रक एवं ईपीएफ, ईएसआईसी (EPF and ESIC scam case) के दस्तावेजों के बगैर सत्यापन के देयक का भुगतान किया। पूर्व मुख्य अभियंताा व अधीक्षण अभियंता ने ठेका फर्म को लगभग 1. 82 करोड़ रुपए का अधिक भुगतान किया है।
यह भी पढ़ें

Cattle smuggling: मवेशियों से भरे पिकअप को पायलेटिंग कर ले जा रहा था कार सवार, दोनों को पुलिस ने पकड़ा

EPF and ESIC scam case: न्यायालय के आदेश पर एफआईआर

कार्यपालन निदेशक (अ.क्षे.) अंबिकापुर के जांच रिपोर्ट 24 फरवरी 2023 के साथ डीके सोनी ने मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पेश किया था।
मामले (EPF and ESIC scam case) में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने पूर्व मुख्य अभियंताा डीएस भगत व अधीक्षण अभियंता राजेश लकड़ा एवं ठेकेदार प्रभजोत सिंह भल्ला के खिलाफ कोतवाली में धारा 409, 419, 420, 468, ४७१ के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Hindi News / Ambikapur / EPF and ESIC scam case: विद्युत विभाग के पूर्व सीई, एसई व ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर, EPF व ESIC के 1.82 करोड़ रुपए का किया है गबन

ट्रेंडिंग वीडियो